आइसक्रीम फैक्ट्री में करंट लगने से किशोर की मौत
Bijnor News - चांदपुर नगर के फीना कॉलोनी में आइसक्रीम फैक्ट्री में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर शिवम कुमार की मौत हो गई। परिवार ने शव का अंतिम संस्कार बिना किसी कार्रवाई के कर दिया। शिवम अपने पिता के साथ आइसक्रीम...

चांदपुर नगर के फीना कॉलोनी में स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में करंट लगने से किशोर की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना कार्रवाई करे शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ला विवेक नगर सराय रफी निवासी राकेश सैनी का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार नगर के मोहल्ला फीना कॉलोनी में स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में गया था। शिवम के पिता राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे शिवम आइसक्रीम लेने गया था। बताया कि गोदाम में पहुंचा तो आइसक्रीम वाली ठेली पर उसका हाथ रखा गया, जिसमें करंट आने से वह घायल हो गया। उसको चिकित्सक के यहां ले गए, गंभीर हालत देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। सूचना थानाध्यक्ष संजय तोमर सीएचसी स्याऊ पहुंचे। शिवम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संजय तोमर ने बताया की परिजनों ने इस संबंध में कोई कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।