हादसों में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
Bijnor News - दो अलग-अलग हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरे में सीएमओ कार्यालय के वाहन चालक को गंभीर चोटें आईं। दीपक कुमार की बाइक को बोलेरो ने टक्कर मारी, जबकि अनुज यादव हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल...

अलग-अलग दो हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में घायल सीएमओ कार्यालय के वाहन चालक को नाजुक हालत में रेफर किया गया है। दोनों के ही परिजनों में कोहराम मचा है। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर सुजान निवासी दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र प्रकाश सिंह अपने गांव से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए नहटौर थाना क्षेत्र के गांव फुलसंदा जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार मुरादाबाद पौड़ी हाईवे पर झलरा के सामने पहुंचा तो आरोप है कि बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के दादा की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। युवक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसके पांच माह का एक पुत्र है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर सीएमओ कार्यालय में तैनात वाहन चालक अनुज यादव मंगलवार की शाम अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर नूरपुर लौट रहा था। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पैजनियां के समीप बाइक की माहे से टक्कर के बाद वह गंभीर घायल हो गया।
घायल होने व हैडइंजरी होने के बावजूद अनुज यादव ने हिम्मत कर फिर से बाइक चलाकर नूरपुर की दिशा में चलने का प्रयास किया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खासपुरा के समीप गंभीर चोटों के कारण बाइक से फिर गिरकर बेहोश हो गया। कोसमोस हॉस्पिटल मुरादाबाद ले जाए जाने के बाद वहां से भी परिजन हालत गंभीर देखते हुए रेफर कराकर गाजियाबाद ले गए, जहां हालत गंभीर बताई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।