हज आजमीनों का टीकाकरण कैंप लगा
Bijnor News - आरयूएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। हज ट्रेनर डा. जाकिर ने हज के अरकान समझाए। विद्यालय के प्रबंधक फुरकान महमूद अंसारी ने...

आरयूएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हज यात्रियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप लगा। जिसमें हज ट्रेनर डा. जाकिर ने हज पर जाने वाले आजमीनों को विस्तार से हज के अरकान समझाए। अहराम बांधने का तरीका समझाया। विद्यालय के प्रबंधक फुरकान महमूद अंसारी ने हज आजमीनों को हज यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि हज यात्री अपने साथ ज्यादा सामान ना लेकर जाये। कैम्प में लगभग 34 हज आजमीनों का टीकाकरण किया गया। कैम्प में हाफिज अब्दुल गफ्फार, प्रधानाचार्य शमशाद हुसैन, हाफिज अब्दुल गफ्फार, जावेद अंसारी, रईस सैफी, डा. इकबाल, मोहम्मद आरिफ अंसारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।