Uttar Pradesh Board Results Girls Outshine Boys with Outstanding Scores बेटियों की मेधा ने छुआ सफलता का आसमां , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh Board Results Girls Outshine Boys with Outstanding Scores

बेटियों की मेधा ने छुआ सफलता का आसमां

Bijnor News - यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। हाईस्कूल में बेटियों का रिजल्ट 94.33% और इंटरमीडिएट में 89.95% रहा। जबकि छात्रों का रिजल्ट क्रमशः 78.98% और 79.93% रहा। प्रधानाचार्य डा....

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
बेटियों की मेधा ने छुआ सफलता का आसमां

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने कामयाबी को झंडे गाड़ दिए हैं। बेटियों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हाईस्कूल में बेटियों का रिजल्ट 94.33 प्रतिशत और छात्रों का रिजल्ट 78.98 रहा तो वहीं इंटरमीडएट में बेटियों का रिजल्ट 89.95 और बेटों का रिजल्ट 79.93 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेटियों ने जिला टॉपर बन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। हाईस्कूल में 21132 छात्रों में 16689 छात्र पास हुए तो वहीं इंटरमीडिएट में 21019 छात्राओं में 19849 छात्राएं पास हुईं। इंटरमीडिएट में 21468 छात्रों में 17160 छात्र पास हुए तो वहीं 20844 छात्राओं में 18749 छात्राएं पास हुई।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेटियों ने बेटों को पछाड़कर बाजी मारी है। प्रधानाचार्य डा. निशांत यादव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेटियों ने जिला टॉप किया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में भी बेटियों का रिजल्ट बेटों से अच्छा रहा है। डा. निशांत यादव ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।