विक्रमपुर में हुई तुरैहा मछुआ समाज की बैठक
Rampur News - ग्राम विक्रमपुर में तुरैहा मछुआ समाज की बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के झांसे में आने से समाज को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कुरीतियों को छोड़कर...

ग्राम विक्रमपुर में तुरैहा मछुआ समाज की बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के झांसे में आकर समाज का काफी अहित हो चुका है। समाज को नई दिशा देने के लिए युवा वर्ग को संघर्ष का मार्ग अपनाना होगा। युवक सामाजिक कुरीतियों का परित्याग कर स्वयं को सामाजिक उत्थान में लगाएं। समाज अपने उद्देश्यों से भटक गया है। इस मौके पर मुरारी लाल, चंद्रसेन, दौलत राम, विजयपाल, राम बहादुर, कुलदीप, अशोक कुमार, चुन्नीलाल, गंगा शरण, चंद्र प्रकाश, संजय कुमार, ओमप्रकाश, शिवचरण, गोविंद राम, छोटेलाल, रामगोपाल, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट राम सिंह तुरैहा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।