Mithila s Panchang Meeting Discusses Festivals and Auspicious Dates for 2025-2026 सौराठ गाछी सभा का आयोजन दो से 12 जुलाई तक होगा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMithila s Panchang Meeting Discusses Festivals and Auspicious Dates for 2025-2026

सौराठ गाछी सभा का आयोजन दो से 12 जुलाई तक होगा

लहेरियासराय में अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में पंडित सभा का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न पंचांगों के पंचांगकारों ने पर्व-त्यौहार और मुहूर्तों की एकरूपता पर विचार किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 28 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
सौराठ गाछी सभा का आयोजन दो से 12 जुलाई तक होगा

लहेरियासराय। लहेरियासराय के बलभद्रपुर स्थत अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में रविवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे की अध्यक्षता में वर्ष 2025-2026, साल 1433 की पंडित सभा का आयोजन हुआ। इसमें वश्विवद्यिालय पंचांग, वद्यिापति पंचांग, वैदेही पंचांग, महावीर पंचांग, गोपी कृष्ण मिथिला पंचांग तथा सर्वमंगला पंचांग के पंचांगकार सहित मिथिला के विभन्नि क्षेत्रों के वद्विानों ने भाग लिया। वद्वितजनों के गहन विचार-विमर्श के बाद सभी पंचांगकारों ने अपने-अपने पंचांग के विविध पर्व-त्यौहार एवं लग्न मुहूर्तों में एकरूपता रखने का नर्णिय लिया। बैठक में लिए गए नर्णिय के अनुसार इस साल सौराठ सभा का आयोजन दो से 12 जुलाई तक होगा। इस वर्ष नौ अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को कृष्ण अष्टमी, 26 अगस्त को हरितालिका तीज 26 अगस्त को चौठ चंद्र, 6 सितंबर को अनंत पूजा, 14 सितंबर को जितिया, 17 सितंबर को वश्विकर्मा पूजा और 22 सितंबर को कलश स्थापना होगी। दो अक्टूबर को विजयदशमी के बाद छह अक्टूबर को कोजागरा और 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सिमरिया में कल्पवास होगा। 20 अक्टूबर को दीपावली और काली पूजा होगी। छठ का संध्या अर्घ 27 अक्टूबर को और 28 अक्टूबर को प्रात: अर्घ दिया जाएगा। तीन नवंबर को वद्यिापति पर्व और पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा होगा। विवाह पंचमी 25 नवंबर को व गीता जयंती एक दिसंबर को मनायी जाएगी। वर्ष 2026 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को सरस्वती पूजा, एक फरवरी को माघी पूर्णिमा, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, दो मार्च को होलिका दहन और चार मार्च को होली होगी। 27 मार्च को रामनवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती मनायी जाएगी। ज्योतिष शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव पं. वश्विनाथ झा शास्त्री ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पंडितों की बैठक में सर्वसम्मति से नर्णिय लिया गया कि वर्ष 2026 में दो से 12 जुलाई तक सौराठ सभा का आयोजन होगा। 2026 में 12 दिन उपनयन के नश्चिय हुए। इसके लिए जनवरी में 29 से उपनयन शुरू होगा। फरवरी में 22, 26 और 27, मार्च में 27 (क्षेत्रीय वैशय) व 29, अप्रैल में 21 (छंदोग), 27, जून में 17 (क्षेत्रीय वैशय) और 19, 24 और 25 को उपनयन संस्कार होगा।

विवाह के दिन

नवंबर 2025 में 20, 21, 23, 24, 26, 27, 30 तथा दिसंबर में 01, 04, 05, 07 और 08 को विवाह कार्य होंगे। 2026 में जनवरी में 29 को तथा फरवरी में 05, 06, 08, 15, 19, 20, 22, 25 और 26 को, मार्च में 04, 09, 11 व 13 को, अप्रैल में 17, 20, 26 तथा 30 को, मई में 01, 06, 08, 10 और 13 को, जून में 19, 24, 25, 26, 28 और 29 को जबकि जुलाई में 01, 02, 03, 06, 09 और 12 को शहनाई बजेगी।

द्विरागमन के दिन

नवंबर में 21, 23, 24, 26, 27 और 28 को, दिसंबर में 01, 04, 05, 07 तथा 08 को। वर्ष 2026 में फरवरी में 18, 19, 20, 22, 25, 26 और 27 को, मार्च में 01, 04, 05, 06 और 08 को, अप्रैल में 20, 23, 24 तथा 30 को एवं मई में 01, 03, 04 और 06 को द्विरागमन होगा।

मुंडन का दिन

नवंबर में 21 और 27 को तथा 01 दिसंबर को मुंडन होगा। वर्ष 2026 के जनवरी में 21, 23, 28 और 29 को, फरवरी में 06, 20, 26 तथा 27 को, मार्च में 05 और 06 को, अप्रैल में 20, 23 तथा 29 को और मई में 04 को तथा जून में 17, 24 और 25 को एवं जुलाई के 01, 02, 03 और 15 को मुंडन संस्कार होगा।

गृहारंभ के दिन

वर्ष 2025 के अगस्त में 06, 08, 09, 11 और 13 तथा 31 अक्टूबर एवं नवंबर में 01, 03, 05, 07 और 08 एवं दिसंबर की 01 और 04 तारीखें शुभ हैं। 2026 में जनवरी की 29 तारीख, फरवरी में 27 और 28, मार्च में 04, 05 और 06, मई में 01, 04, 06, जून में 25 और 29 जबकि जुलाई की 01, 02, 03 व 04 तारीख शुभ है।

गृहप्रवेश का दिन

वर्ष 2025 के जुलाई में 30 और 31 को, अगस्त में 04, 06 और 08 को, अक्टूबर में 31 तथा नवंबर में 01, 03, 26 और 27 के साथ ही 01 दिसंबर का दिन शुभ है। वर्ष 2026 के जनवरी में 28, 29 और 30 को, फरवरी में 25, 26, 27 व 28 को, अप्रैल में 23, 27, 29 और 30 तथा जून की 24, 25, 26 व 27 तारीख शुभ मानी गयी है।

बैठक में शामिल पंडितगण

बैठक में प्रो. रामचंद्र झा, शिवेंद्र झा, देवकी नंदन झा, अजय मश्रि, मुक्ति कुमार झा, सुमन जी झा, पूर्व कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, भुवनेश्वर मश्रि, डॉ. राजनाथ झा, हरेंद्र किशोर झा, डॉ. घनश्याम झा, डॉ. धनेश्वर झा, डॉ गोविंद झा, डॉ. कुणाल कुमार झा, डॉ राकेश कुमार झा, डॉ. वरुण कुमार झा, वैद्यनाथ चौधरी आदि ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।