Tragic Accident in Jhansi Loading Vehicle Hits Motorcycle One Dead लोडिंग ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Accident in Jhansi Loading Vehicle Hits Motorcycle One Dead

लोडिंग ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

Jhansi News - झांसी में सीपरी बाजार बूढा ओवर ब्रिज पर एक लोडिंग गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक 20 वर्षीय तरुण की मौत हो गई। उसका साथी रोहित गंभीर रूप से घायल है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 28 April 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
लोडिंग ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

झांसी। सीपरी बाजार बूढा ओवर ब्रिज पर पटाखों से भरी लोडिंग गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोडिंग बाइक पर पलट गई। इसमें बाइक चालक 20वर्षीय तरुण की मौत हो गई है। साथी को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा निवासी तरुण कुशवाहा पुत्र अशोक बाइक से दोस्त के साथ उन्नाव बालाली जा रहा था। बूढा ओवर ब्रिज के पास पीछे से तेज गति से आ रही लोडिंग गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोडिंग गाड़ी बाइक पर पलट गई। हादसे में तरुण व उसका साथी रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां तरुण की मौत हो गई व साथी रोहित का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।