एक रात में छह ट्रैक्टरों से बैटरियां ले गए चोर
Jhansi News - झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में धायपुरा और बरुआमाफ गांव में चोरों ने छह ट्रैक्टरों से बैटरियां चुरा लीं। सुबह जब लोगों ने देखा तो वे दंग रह गए। इस घटना के बाद ग्राम पंचायतों में दहशत का माहौल है।...

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धायपुरा व बरुआमाफ में चोरों ने खूब धमाचौकड़ी की। वह छह ट्रैक्टरों से बैटरियां निकालकर चंपत हो गए। सुबह जब लोगों ने देखा तो दंग रह गए। घटना के बाद ग्राम पंचायतों में दहशत का माहौल है।
ग्राम पंचायत धायपुरा निवासी रामशरण यादव की बीती देर रात में नयागांव, बरुआमाफ सड़क पर पानी की टंकी के पास बने रियासी मकान के सामने रखे ट्रैक्टर खड़े थे। बीती रात चोर उन्हें निकालकर ले गए। सुबह उन्होंने बैटरी गायब देखी तो दंग रह गए। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र में पुलिस से बैटरी चोरों का पता लगाये जाने के साथ मामला दर्ज करने की मांग की है। इससे एक दिन पहले रात में ग्राम धायपुरा के ही निवासी मुन्नालाल श्रीवास का ट्रेक्टर धायपुरा सड़क मार्ग पर बने रियासी मकान के दरवाजे रखा हुआ था उसकी भी अज्ञात लोगों द्वारा बैटरी निकालकर चोरी कर ली गई है। इसी प्रकार गुरुवार की रात्रि में ही ग्राम बरुआमाफ निवासी बिहारी कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा के ट्रेक्टरों की बैटरियां चोरी चली गई है। इसके एक पखवाड़े पूर्व बरुआमाफ के ही निवासी रतीराम अनुरागी तथा परसुराम रैकवार के ट्रेक्टरों की भी बैटरियों को चोरी कर लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।