वाल्मीकि उत्थान समिति ने पाकिस्तान का पुतला फूंका
Rampur News - वाल्मीकि शक्ति डा. आंबेडकर उत्थान समिति ने रविवार को आंबेडकर पार्क में पाकिस्तान का पुतला फूंककर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। समिति के प्रमुख प्रेम प्रकाश ने भारत सरकार से पाकिस्तान को जवाब देने और...

वाल्मीकि शक्ति डा. आंबेडकर उत्थान समिति की ओर से रविवार को शहर के आंबेडकर पार्क के सामने पाकिस्तान का पुतला फूंककर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए गए। समिति के प्रमुख प्रेम प्रकाश ने कहा कि पाकिस्तान आतकंवाद को पाल रहा है। भारत सरकार को पहलगाम में हुई घटना पर पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने समिति के द्वारा घटना में मृत परिवारों को 50-50 लाख रुपये और परिवार में एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर धर्म कुमार वाल्मीकि, शाकिर पहलवान, जमीर अंसारी, संजू प्रकाश, जय बाबू, सचिन कुमार, नदीम खां, रमेश, हरिभजन आदि मौजूद रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।