काबीना मंत्री बांध निर्माण के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
Bijnor News - यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कालागढ़ बांध निर्माण के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। वे शनिवार रात एरेक्टर हॉस्टल पहुंचेंगे और रविवार को रामगंगा और सैडिल बांध का निरीक्षण...

कालागढ़। यूपी के जल शक्ति मंत्री कालागढ़ बांध निर्माण के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी बांध प्रशासन द्वारा दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री शनिवार को रात कालागढ़ स्थित एरेक्टर हॉस्टल पहुंचेंगे तथा रविवार को रामगंगा बांध तथा सैडिल बांध का निरीक्षण कर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रामगंगा बांध खण्ड के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार त्यागी के मुताबिक जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को सुबह आठ बजे से दस बजे तक रामगंगा बांध एवं सैडिल बांध का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जल शक्ति मंत्री बांध स्थित नियंत्रण कक्ष के समीप स्वर्ण जयंती पट्टिका का अनावरण करेंगे। इसके बाद ग्यारह बजे कालागढ़ बांध निर्माण के 50 वर्ष पूरे होने पर रामगंगा भवन (एरेक्टर हॉस्टल) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर मुख्य अभियंता शरद कुमार, अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार झा, अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार, सहायक अभियंता रोहित ढाका, विपिन कुमार, लवकांत चौहान तथा एमडी जोशी सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।