भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
Bijnor News - चांदपुर नगर में सरदार भगत सिंह स्मारक स्थल पर पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की सराहना की और...

चांदपुर नगर में स्थित सरदार भगत सिंह स्मारक स्थल पर पूर्व सैनिकों ने भारत के सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को तबाह कर मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर गर्व है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्रवाई सराहनीय है। पूर्व सैनिक भारतीय फौज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 140 करोड़ देशवासियों से अनुरोध है की भारतीय फौज का मनोबल बढ़ाने के लिए संगठित होकर सहयोग करें। इस मौके पर पूर्व सैनिक मुनेश कुमार, परीक्षा त्यागी, नरेश कुमार, अरविंद लांबा, मुनेंद्र पाल सिंह, ओमपाल सिंह, इसरार अहमद, सोनू कुमार, नरेंद्र कुमार पटवारी, कृष्ण वीर शर्मा, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, समाजसेवी आशु गोयल, डॉ. यासीन अहमद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।