खेत में दवाई छिड़काव के दौरान युवक की मौत
Bijnor News - बिजनौर में खेत में दवाई छिड़कने के दौरान 35 वर्षीय दीप सिंह अचानक बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत दवाई के असर से हुई...

बिजनौर। खेत में दवाई छिड़कने के दौरान युवक खेत में बेहोश हो गया। परिजन युवक को चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली शहर के गांव अगरी निवासी दीप सिंह (35) पुत्र ब्रजवीर सिंह शुक्रवार शाम अपने खेत पर दवाई का छिड़काव कर रहा था। अचानक दीप सिंह बेहोश हो गया। परिजन दीप को चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि दवाई के असर से युवक की मौत हुई है।
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों के मुताबिक दीप सिंह की शादी करीब 14 वर्ष पूर्व हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।