VIDEO: रेड लाइट जंप कर पहले कार वाले को टक्कर मारी, फिर गुर्गों के साथ धुना, BJP नेता पर आरोप
आगरा में बीजेपी नेता की गाड़ी ने रेड लाइट जंपकर बीच चौराहे पर एक कार में टक्कर मार दी। विरोध जताने पर भाजपा नेता और उसके साथ चल रहे गुर्गों ने कार चालक की ही धुनाई कर दी।

आगरा में बीजेपी नेता की गाड़ी ने रेड लाइट जंपकर बीच चौराहे पर एक कार में टक्कर मार दी। विरोध जताने पर भाजपा नेता और उसके साथ चल रहे गुर्गों ने कार चालक की ही धुनाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सोमवार को कार चालक की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई। फिलहाल पुलिस जांच की बातें कर रही है।
घटना फतेहाबाद रोड पर टीडीआई चौराहे की है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार सड़क से घूम कर दूसरी सड़क पर आ रही है। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार उसे टक्कर मार देती है। इसी दौरान एक और सफेद रंग की कार भाजपा नेता की गाड़ी के पास आकर रुकती है। दोनों गाड़ियों से कई लोग निकलते हैं और काली कार के चालक विवाद होने लगता है। इसी दौरान दोनों कारों से निकले लोग काली कार के चालक की पिटाई शुरू कर देते हैं।
जिस सफेद कार से काली कार को टक्कर मारी गई, उस पर भाजपा महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा लिखा है। पीड़ित का आरोप है कि उससे मारपीट के बाद कार की चाबी लेकर हमलावर भाग गए। पुलिस को सूचना दी। आधे घंटे बाद चाभी रोड पर फेंककर भाजपा नेता भाग गया। उसने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ताजगंज के रहने वाले बृजबिहारी की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था। इस दौरान टीडीआई चौराहे पर दाहिने साइड टर्न लेते समय इनोवा गाड़ी रेड लाइट क्रास करते हुए सीधे सामने से मेरी गाड़ी मे टक्कर मार दी। इससे मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जब मैंने पूछताछ की तो दस गाड़ियों से उतरे दस लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे गले से चेन छीन ले गए। जाते-जाते मेरी गाड़ी की चाभी भी छीन ले गए। मैंने 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद दोनों गाड़ी से वह लोग वापस आए और मेरी चाभी फेंककर भाग गए। बृजबिहारी ने दोनों गाड़ियों का नंबर भी अपनी तहरीर में लिखा है।