Akshaya Tritiya Celebrations Rare Gaj Kesari Rajyog Boosts Shopping in Bulandshahr अक्षय योग में आज शुभ मुहूर्त में बजेंगी शहनाई, बाजार गुलजार , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAkshaya Tritiya Celebrations Rare Gaj Kesari Rajyog Boosts Shopping in Bulandshahr

अक्षय योग में आज शुभ मुहूर्त में बजेंगी शहनाई, बाजार गुलजार

Bulandsehar News - फोटो--7अक्षय योग में आज शुभ में बजेगी शहनाई, बाजारअक्षय योग में आज शुभ में बजेगी शहनाई, बाजारअक्षय योग में आज शुभ में बजेगी शहनाई, बाजारअक्षय योग में

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 30 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय योग में आज शुभ मुहूर्त में बजेंगी शहनाई, बाजार गुलजार

बुलंदशहर। अक्षय तृतीया पर्व जिलेभर में आज विधि-विधान के साथ मनाया जाएगा। बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ है। इस दिन 100 साल बाद गजकेसरी राजयोग बन रहा है। यह एक दुर्लभ और शुभ योग है जो धन, समृद्धि और सफलता देने वाला है। गज केसरी राजयोग तब बनता है जब चंद्रमा और बृहस्पति ग्रह एक ही राशि में होते हैं। ऐसे में शुभ मुहूर्त में सभी कार्य होंगे। गत वर्ष के मुकाबले इस बार बाजारों में ज्यादा भीड़ देखने के लिए मिल रही है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह योग धन, समृद्धि और सफलता के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा और व्रत करते हैं। वहीं, नगर के अंसारी रोड, डीएम रोड, चौक बाजार व दिल्ली रोड पर खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। सोना, चांदी व अन्य सामान की खरीदारी लोग कर रहे हैं। जिले में अक्षय तृतीया पर 300 करोड़ के आस-पास कारोबार होने की उम्मीद है। कारोबार अच्छा होने से व्यापारियों में भी खुशी है।

-----

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है। इस दिन खरीदे गए सोने का कभी क्षय नहीं होता है और इसमें हमेशा वृद्धि होती है। लोगों द्वारा गंगा स्नान कर परिवार में सुख शांति के लिए मनौतियां मांगी जाती हैं। स्नान के बाद दान, ब्राह्मण भोज, कर्म, हवन और भगवान की उपासना जैसे उत्तम कार्य इस तिथि पर अच्छे फल देते हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 29 अप्रैल को शाम पांच बजकर 31 मिनट पर अक्षय तृतीया पर्व का शुभ मुहूर्त शुरू होगा और यह अगले दिन 30 अप्रैल को दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर होगा। जिले भर अक्षय तृतीया पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर से लेकर देहात क्षेत्रो तक के बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है।

----

करीब एक हजार होंगी शादी, होंगे गृह प्रवेश

जिले में अक्षय तृतीया पर एक हजार शादियां होंगी। इसके अलावा काफी शुभ मुहूर्त के कार्य भी होंगे। लोगों ने नए मकान बनाए हैं तो वह उनमें गृह प्रवेश करेंगे। अक्षय तृतीया पर इस बार विशेष योग बन रहा है। लोग पूरी तरह से इसमें लगे हुए हैं। घरों में सजावट चल रही है और लोग अन्य कार्य भी करेंगे। शादियों को लेकर बाजार भी पूरी तरह से सज गए हैं। अक्षय तृतीया से पहले लोगों ने सभी कार्य पूरे कर लिए थे, बस अब शहनाईयां बजनी बाकी रह गई हैं। लोगों की सभी तैयारियां पूरी हैं और लग्न सहित अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं। घरों में इस समय खुशियों का माहौल है। शादियों में फर्नीचर सहित अन्य सामान देने के लिए खूब खरीदारी हो रही है।

------

करीब एक हजार बाइक बिकेंगी

अक्षय तृतीया पर जिले में एक हजार बाइक बिकेंगी। शादियों में देने के लिए कृष्णा ऑटोमाबइल, दुर्गा मोटर्स, नवीन टीवीएस, माशा होंडा व सिंह ऑटो लिंक सहित अन्य एजेंसियों से स्कूटी, बाइक बुक कराई हैं। कृ़ष्णा ऑटोमोबाइल्स एजेंसी के संचालक गगन शर्मा ने बताया कि कई माह से बुकिंग चल रही है। देखा जाए तो सभी एजेंसियों पर अक्षय तृतीया पर बाइक बिक चुकी हैं। किस्तों पर ज्यादातर बाइक गई हैं। उन्होंने बताया कि एक करोड़ से अधिक का कारोबार ऑटो सेक्टर में होगा। सोमवार से शुभ मुहूर्त शुरू हो गया था, लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी थी।

----

सिराज सैफी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।