पूर्व विधायक के पीएसओ-चालक ने महिला नेत्री के सहयोगी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - - पूर्व पालिका चेयरमैन सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट- पूर्व पालिका चेयरमैन सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा क

डिबाई विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के चालक और पीएसओ पर पूर्व पालिका चेयरमैन सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा ने अपने घरेलू सहायक से मारपीट करने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में आदर्शनगर बार्डपास रोड निवासी पीड़िता अर्चना पांडा पुत्री राधाकृष्ण ने तहरीर देकर बताया कि 29 अप्रैल की रात करीब 10 बजे श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित अपने पुत्र के साथ एक वीडियो के संबंध में आए थे। उनसे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया, उसने इंकार कर दिया। इसके बाद गुड्डू पंडित की गाड़ी के चालक वसीम, पीएसओ मोहित राणा और उनके साथ मौजूद रोहित चौधरी ने उनके घरेलू सहायक भोला निवासी मोहनकुटी के साथ मारपीट की।
उसको यहां से न जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा मकान को खाली कराने के उददेश्य और केस को वापस कराने के लिया दबाव बनाया जा रहा है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं, जबकि पीड़िता अर्चना पण्डा बुलंदशहर नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।