कॉलेज में मधुमक्खियों के हमले में छात्र-छात्रा समेत कई घायल
Bulandsehar News - कॉलेज में मधुमक्खियों के हमले में छात्र-छात्रा समेत कई घायलकॉलेज में मधुमक्खियों के हमले में छात्र-छात्रा समेत कई घायल

डीपीबीएस कॉलेज में मधुमक्खी के हमले से छात्र-छात्रा, कर्मचारी घायल हो गए। एक छात्रा को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया। शुक्रवार को डीपीबीएस कालेज में प्रथम पाली में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आये थे। परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रांगण में प्रवेश देने के लिए तलाशी प्रारम्भ की थी। तभी कालेज प्रांगण में एक पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों के झुंड ने विद्यार्थियों व कर्मचारियों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद महाविद्यालय में अफरा तफरी मच गई। परीक्षार्थी, कर्मचारी मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मधुमक्खियों के हमले में कई परीक्षार्थी व कर्मचारी घायल हो गए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। एक छात्रा के साथ परीक्षा दिलाने आई 19 वर्षीय भावना पुत्री होशियार सिंह निवासी गांव तेलिया नगला की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सीएचसी प्रभारी पीके मिश्रा ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया।
कोट--
किसी शरारती तत्व द्वारा मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ा गया, जिससे मधुमक्खियों ने बेकाबू होकर एक कर्मचारी व परीक्षार्थियों पर हमला कर दिया। महाविद्यालय प्रांगण में पेड़ों पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के आदेश दिए हैं, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
-जीके सिंह, प्राचार्य डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।