Bihar Governor Arif Mohammad Khan Calls for Legal Action Against Waqf Misuse वक़्फ़ का दुरुपयोग रोकने के लिए क़ानून ज़रूरी :आरिफ मोहम्मद खान, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBihar Governor Arif Mohammad Khan Calls for Legal Action Against Waqf Misuse

वक़्फ़ का दुरुपयोग रोकने के लिए क़ानून ज़रूरी :आरिफ मोहम्मद खान

Bulandsehar News - बुलंदशहर में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देशभर में वक्फ का दुरुपयोग एक गंभीर समस्या बन गई है। उन्होंने कुरआन के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करने की बात की और कहा कि वक्फ का सही इस्तेमाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 10 April 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
वक़्फ़ का दुरुपयोग रोकने के लिए क़ानून ज़रूरी :आरिफ मोहम्मद खान

बुलंदशहर। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देशभर में वक्फ का दुरुपयोग करना एक बीमारी बन गई है। इसे रोकने के लिए कानून रूपी इलाज की जरूरत है। उन्होंने ये बातें बुधवार को कस्बे में पूर्व चेयरमैन आरिफ सईद खान के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि गरीबों, कमजोरों और जरूरतमंदों पर अपनी आमदनी में से खर्च करने की बात कुरआन में लिखी हुई है। वक्फ के जरिए न तो कोई अस्पताल चल रहा है न ही स्कूल चल रहा है। इसके जिम्मेदारों ने वक्फ को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। वक्फ की ज़मीन पर धर्मार्थ का काम करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट की तमिलनाडु राज्यपाल पर टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिप्पणी कोर्ट की एक राय है जजमेंट नहीं, इस पर कुछ नहीं कहना।

बता दें कि बीते दिनों पूर्व चेयरमैन आरिफ सईद खान के बड़े भाई शादाब खान का निधन हो गया था। उनके परिवार से मिलने के लिए बुधवार को बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुगरासी-स्यान मार्ग स्थित उनके बंगले पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को तसल्ली दी। इसके बाद राज्यपाल गेसूपुर होते हुए अपने पैतृक गांव बरवाला के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर ठाकुर सुनील सिंह, शुऐब सईद खान, राफे मोहम्मद खान, सिराज खान, नेशम खान, कामिल खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।