बुलंदशहर ईवनिंग टॉप लिस्ट 9 मई 2025
Bulandsehar News - बुलंदशहर ईवनिंग टॉप लिस्ट 9 मई 2025 पेज दो 1. नरौरा परमाणु ऊर्जा

बुलंदशहर ईवनिंग टॉप लिस्ट 9 मई 2025 पेज दो 1. नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों की छुट्टियां अग्रिम आदेश तक बंद -अति संवेदनशील श्रेणी में नरौरा का परमाणु ऊर्जा केंद्र -24 घंटे तैनात रहती है सीआईएसएफ -स्थानीय पुलिस और पीएसी को भी सुरक्षा में लगाया गया - पुलिस प्रशासन के अधिकारी विशेष रूप से कर रहे निगरानी -अनिल शर्मा 9412303100 शाम 4:00 बजे, शब्द 300 2.बुलंदशहर : भारत पाक वार के बीच कई संदिग्धों और 60 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलिस की नजर - पिछले रिकॉर्ड के आधार पर कई संदिग्ध किए गए हैं चिन्हित - संदिग्धों के सोशल मीडिया अकाउंट समेत सभी गतिविधियों पर पुलिस रख रही है नजर - कपिल गौड़, 8006404041, शब्द 200, शाम 4 बजे 3.5 जगह 5 रिपोर्टर: पाकिस्तान पर सेना की आक्रमकता से जिलेभर में हर्ष का माहौल -भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में भारतीय सेना के आक्रामक रवैये से जिले भर में जश्न का माहौल, - टीवी से चिपके रहे लोग, जिले में हर जगह सेना की सलामती के लिए हो रहीं प्रार्थनाएं -पाकिस्तान पर बमबारी होते देखा खूब लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, भारतीय सेना में जोश भर रहे नौजवान और लोग, सुबह से ही टीवी पर चिपके हुए हैं जिले वासी, खूब लग रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे - रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड स्कूल कॉलेज अस्पताल हर जगह भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा -सिराज सैफी9997247670 शब्द 300 शाम 4 बजे 4.*पूर्व सैनिक बोले: जंग के अब बदले हालात:पहले नहीं थे आधुनिक हथियार, अब दुश्मन को आधुनिक हथियारों से दे रहे मात* -पूर्व सैनिकों ने कहा कि पहले के दौरान हुए युद्ध में भारत के पास आधुनिक हथियार नहीं थे।
-अब आधुनिक हथियारों के साथ भारत मजबूत स्थिति में है -दुश्मन को हर बार आधुनिक हथियारों से मात दे रहा है भारत -दुश्मन को धूल में मिलाने की शक्ति रखता है भारत, अब हो रहे युद्ध में दिख रहा प्रमाण -रविकांत 8077746221, 4 बजे शाम, 300 शब्द 5.*खुर्जा जंक्शन पर अलर्ट मोड़ में आरपीएफ और जीआरपी, ट्रेन नहीं प्रभावित* -खुर्जा जंक्शन से होकर जम्मू की ओर जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस अपने समय के अनुसार चल रही -पाकिस्तान की ओर से किए गए भारत पर हमले के बाद खुर्जा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम हुईं एलर्ट, की ट्रेनों में चेकिंग -रविकांत 8077746221, 4 बजे शाम, 300 शब्द 6.बुलंदशहर: हिंदुस्तान और सेना की सलामती के लिए जुमे की नमाज में मांगी दुआएं -पाकिस्तान के खिलाफ जिले के मुस्लिम समाज के लोगों में कड़ा आक्रोश - जुमे की नमाज में भारत की जीत के लिए लोग मांग रहे दुआएं, भारतीय सेना की सलामती के लिए हुई दुआएं -जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोग, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे, नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक की सभी मस्जिदों में हिंदुस्तान के लिए हुई दुआएं -सिराज सैफी 9997247670 शब्द300शाम4बजे पेज तीन 7.बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव * नगर के मोहल्ला देवीपुरा क्षेत्र का रहने वाला था मृतक शाहिद * नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू की * कपिल गौड़, 8006404041, शब्द- 200, शाम- 4 बजे 8.बुलंदशहर: दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, महिलाओं समेत छह घायल * कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मंशागड़ी नगलिया में दबंगों पर घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप * महिलाओं से भी मारपीट कर उनके दांत तोड़े, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती * कपिल गौड़, 8006404041, शब्द- 200, शाम- 4 बजे 9,संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव - बीबीनगर थाना क्षेत्र के कटक नहर पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला - शव पर चोट के निशान प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा -शव की शिनाख्त यशपाल सिंह (45) उर्फ गुड्डू पुत्र राजपाल सिंह निवासी तिबड़ा के रूप में हुई कपिल गौड़, 8006404041, शब्द- 200, शाम- 4 बजे पेज चार 10, बुलंदशहर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की महिला जनसुनवाई -उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने नगर के भूड़ चौराहा स्थित गेस्ट हाउस में की महिला जनसुनवाई, -महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की गई -पिछले दिनों कितनी शिकायतों का हुआ निस्तारण इसके बारे में भी ली जानकारी -सिराज सैफी 9997247670 शब्द 300 शाम 5 बजे 11, *बुलंदशहर: एंटोमोलाजिकल टीम पकड़ेगी मच्छर, लैब में होगी जांच* -डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों को लेकर करेगी जाँच -डेंगू मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट -ज़िले में घर-घर जाकर संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक कर रही टीम -हर साल 400 से अधिक घरों में मिलता है डेंगू का लार्वा -इस बार बरसात से पहले ही मलेरिया विभाग ने शुरू की तैयारी -रिंकू कुमार, 9837262660 -शब्द 300, शाम 4:00 बजे 12.बुलंदशहर: अब जिले में प्रॉपर्टी ख़रीदना होगा महंगा, जल्द बढ़ेंगे सर्किल रेट, सर्वे शुरू -शासन के आदेश के बाद जिले में तेजी से शुरू हुआ सर्वे का कार्य -निबंधन विभाग सहित जिले की सभी तहसीलों कि अधिकारी सर्वे में जुटे, -सर्वे का कार्य पूरा होते ही मांगी जाएंगी संपत्तियां -इस माह के अंत तक 15-20 फीसदी बढेंगे जमीनों के सर्किल रेट -मनीष माथुर, 9870674465 शब्द-200 शाम, 4 बजे 13.बुलंदशहर : शौर्य दिवस के रूप में मनाई महाराणा प्रताप की जयंती -सांसद डॉ. भोला सिंह,विधायक अनिल शर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान सहित लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि -नगर में वलीपुरा तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने उमड़े क्षत्रिय समाज सहित अन्य लोग -पहासू के मठ मन्दिर से निकली विशाल शोभायात्रा -अनिल शर्मा 9412303100 शाम 4 बजे, शब्द 300 14.बुलंदशहर: दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, महिलाओं समेत छह घायल * कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मंशागड़ी नगलिया में दबंगों पर घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप * महिलाओं से भी मारपीट कर उनके दांत तोड़े, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती * कपिल गौड़, 8006404041, शब्द- 200, शाम- 4 बजे 15 *बुलंदशहर: सुबह से छाए बारिश के बादल गर्मी से राहत* -बारिश की बन रही है संभावना, तापमान 34 डिग्री पर -मौसम विभाग ने चार दिन तक मौसम में उतार चढ़ाव की जतायी संभावना -पिछले कुछ दिनों से रोज़ाना बदल रहा है मौसम का मिज़ाज -रिंकू कुमार, 9837262660 -शब्द 300, शाम 4:00 बजे 16.*बदल रहा मौसम, बुखार-खांसी के बढ़ रहे रोगी* -खुर्जा के जटिया अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में बुखार के बढ़ रहे मरीज -बदलते मौसम के चलते सर्दी और बुखार से हो रहे लोग ग्रसित -चिकित्सक दे रहे बदलते मौसम से बचने की सलाह -जटिया अस्पताल में करीब 800 से अधिक लोगों की हो रही ओपीडी रविकांत 8077746221, 4 बजे शाम, 300 शब्द सादर, अनिल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।