स्याना के साथ गुलावठी में भी फेंकी गई थी दवाएं
Bulandsehar News - - स्वास्थ्य विभाग की टीम को हापुड़ रोड पर पड़ी मिली थीं एक्सपायर दवाएं - स्वास्थ्य विभाग की टीम को हापुड़ रोड पर पड़ी मिली थीं एक्सपायर दवाएं - स्वास्

बुलंदशहर। स्याना क्षेत्र में जिस दिन एक्सपायर दवा मिली थीं, उसी दिन गुलावठी में भी हापुड़ रोड पर एक्सपायर दवा मिली थीं। जिसमें आयरन, विटामिन समेत एल्बेंडाजोल की दवाएं थीं। इन दवाओं के बैच नंबर का डाटा खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी तक की जांच में बैच का मिलान नहीं हो सका है। वहीं सीएमओ ने दोनों सीएचसी से भी डाटा मांगा गया है। 17 अप्रैल को स्याना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर एक आम के बाग के पास एक्सपायर्ड दवाओं का जखीरा पड़ा मिला। यह दवाएं सरकारी अस्पताल की थीं। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद दवाओं को कब्जे में लिया गया। वहीं इसी दिन गुलावठी क्षेत्र में भी एक्सपायर दवाएं मिली थीं। जिन्हें जलाने का प्रयास किया जा रहा था। टीम की जांच में अब तक बैच नंबर का मिलान नहीं हो पाया है। टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। वहीं गवाह मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिस कंपनी की गाड़ी से दवाओं को फेंका गया था। उस कंपनी के अधिकारियों से वार्ता करने के लिए बुलाया। अब तक की जांच के बाद दवाएं दूसरे जनपद की होने अनुमान लगाया जा रहा है।
- उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा का मामला
बैच नंबर का मिलान न होने के बाद दवाओं की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिससे उच्चाधकारियों के स्तर से बैच नंबर का मिलान हो सके। दवाएं किस जनपद की हैं। हालांकि अभी जांच की जा रही है।
- दवा फेंकने वाली गाड़ी मालिक से बात होने पर होगा खुलासा
जिस कंपनी की गाड़ी से दवाएं फेंकी गई हैं। उससे वार्ता के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आएगा। यदि कंपनी द्वारा जानकारी नहीं दी जाती है तो स्वास्थ्य विभाग से टेंडर भी खत्म किया जा सकता है।
कोट--
अभी एक कंपनी से और वार्ता होनी है। पूरे मामले की जांच चल रही है। सीएचसी से भी दवाओं का डाटा मांगा जा रहा है। जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
- डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।