बुलंदशहर : फ्लोर मिल में पार्टनरशिप का झांसा देकर 27 लाख हड़पे
Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक फ्लोर मिल संचालक ने अपने परिचित को साझेदार बनाने का झांसा देकर 27 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने पैसे की मांग की, तो आरोपी ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की...

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक फ्लोर मिल संचालक ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर परिचित व्यक्ति को साझेदार बनाने का झांसा दिया और 27 लाख रुपये हड़प लिए। रुपयों का तकादा करने पर पीड़ित को पिस्टल एवं तमंचा दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सलेमपुर के गांव हुर्थला निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र भोला सिंह ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि स्याना रोड पर गांव कुच्छेजा निवासी दौलत सिंह की फ्लोर मिल है, जबकि उसके पुत्र मुनीश कुमार की ओम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है।
पीड़ित के अनुसार उसकी दौलत सिंह से अच्छी जान-पहचान है। दौलत सिंह ने उसे अपनी मिल और मुनाफे में साझीदार बनाने का झांसा दिया और मिल चलाने के लिए पैसों की मांग की। 30 दिसंबर 2022 को उसके द्वारा फ्लोर मिल के खाते से 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। 10 मई 2023 को ओम ट्रेडिंग कंपनी के खाते में अपने खाते से 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए। 5 अप्रैल 2023 को दौलत सिंह के खाते में अपने खाते से 7 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इस तरह उसके द्वारा कुल 27 लाख रुपये दे दिए गए, किंतु काफी वक्त बीतने के बाद भी दौलत सिंह द्वारा उसे मिल में साझीदार नहीं बनाया गया और न ही कोई मुनाफा दिया गया। लगातार तकादा करने के बावजूद उसकी रकम नहीं लौटाई गई। दबाव बनाने पर दौलत सिंह ने 14 जनवरी 2025 तक सारी धनराशि मय मुनाफा लौटाने अथवा 15 जनवरी 2025 को मिल के फ्रंट पर स्थित 200 गज जमीन बतौर सिक्योरिटी बैनामा कराने के लिए स्टाम्प पेपर पर लिखकर दिया। इसके बाद भी आरोपी दौलत सिंह द्वारा न तो रकम दी गई और न ही अपना वायदा पूरा किया है। आरोप है कि 26 जनवरी को तकादा करने पर आरोपी दौलत सिंह और उसके पुत्र मुनीश कुमार एवं राजकुमार ने पिस्टल एवं तमंचा निकालकर उसके ऊपर तान दिए और गालियां देते हुए भविष्य में रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।