सगाई समारोह में दावत खाकर 25 से ज्यादा ग्रामीणों की हालत बिगड़ी
Bulandsehar News - जहांगीराबाद क्षेत्र में सगाई समारोह के बाद 25 से ज्यादा ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। दावत में शामिल ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की समस्या का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की...

जहांगीराबाद क्षेत्र में एक बार फिर सगाई समारोह में दावत खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। दावत खाने के बाद 25 से ज्यादा ग्रामीणों को घबराहट के बाद उल्टी दस्त होने लगे। ग्रामीण गांव में झोलाछाप से उपचार करा रहे हैं। वही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं लगी। 15 दिन पहले भी जहांगीराबाद क्षेत्र में शादी समारोह में दावत खाने के बाद 181 लोगों की हालत बिगड़ गई थी। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव कारोंजी निवासी एक युवक का गांव में ही सगाई समारोह था, जिसमें करीब 300 से ज्यादा ग्रामीण शामिल हुए थे। दावत खाने के बाद कुछ ग्रामीणों को उल्टी दस्त और घबराहट होने लगी। दावत खाने वाले 25 से ज्यादा ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीण गजराज ने बताया कि दावत में उसने रसमलाई, गाजर का हलवा और चमचम खाया इसके बाद अचानक उल्टियां होने लगी। थोड़ी देर बाद घबराहट के साथ ही हालत बिगड़ने लगी। जिस पर उसने गांव के ही झोलाछाप से दवाई ली। ग्रामीण विनोद ने बताया की दावत खाने के बाद उसे उल्टी दस्त लग गए। गांव के एक अपंजीकृत डॉक्टर ने बताया कि उसने करीब 15 से ज्यादा लोगों का गांव में ही उपचार किया। दावत खाने से हरिया सिंह, महिपाल सिंह, जतिन कुमार, बादल, शौर्य, यशी, प्रेम पुत्र रणवीर सिंह, छुट्टन पत्र जसवंत, सुरेश, विनोद पुत्र सतपाल सिंह, भीम सिंह, अशोक पुत्र शीशपाल सिंह, डैनी पुत्र नारायण सिंह समेत करीब 25 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हुए। हालांकि ग्रामीणों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है और वह गांव में ही उपचार करा रहे हैं।
कोट - मामले की जानकारी नहीं है सीएमओ को निर्देशित कर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है।
- प्रियंका गोयल, एसडीएम अनूपशहर
-गांव करौंजी में फूड प्वाइजनिंग की जानकारी नहीं है। पनीर, चाप और खोया कहां से खरीदा गया जानकारी कर सैंपलिंग की जाएगी।
-मुनेंद्र सिंह राणा, फूड इंस्पेक्टर अनूपशहर
-फूड प्वाइजनिंग की जानकारी नहीं है, ग्रामीण सीएचसी नहीं आए हैं। गांव में जाकर जानकारी की जा रही है।
- डॉ आशीष मुद्गल, सीएचसी प्रभारी जहांगीराबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।