Government Accelerates Verification for Elderly Pension Scheme Applications वृद्धावस्था पेंशन में आवेदनों की जांच शुरू, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGovernment Accelerates Verification for Elderly Pension Scheme Applications

वृद्धावस्था पेंशन में आवेदनों की जांच शुरू

Bulandsehar News - -समाज कल्याण विभाग ने जांच का काम तेजी से किया शुरू, -समाज कल्याण विभाग ने जांच का काम तेजी से किया शुरू, -समाज कल्याण विभाग ने जांच का काम तेजी से कि

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 11 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
वृद्धावस्था पेंशन में आवेदनों की जांच शुरू

जिले में सरकार की महत्वकांक्षी योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आए आवेदनों की जांच विभाग ने तेजी से शुरू कर दी है। जिससे की वास्तविक और पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ पहुंच सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों के आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले वृद्धावस्था पेंशनधारकों का सत्यापन बीडीओ के माध्यम से कराया जा रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले पेंशन धारकों का सत्यापन एसडीएम के माध्यम से किए जा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से हर छह महीने में वृद्धावस्था पेंशन धारकों का सत्यापन कराया जाता है। वर्तमान में जिले में 48 हजार बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे हैं। समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि ब्लॉक व ग्राम पंचायत वार पेंशनधारकों की सूची निकाली जा रही है। एसडीएम एवं बीडीओ अपने स्तर से कर्मचारियों को लगाकर घर-घर भेजकर सत्यापन कार्य करा रहे हैं। सत्यापन के बाद रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को दी जाएगी, जो पात्र होंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी, वहीं जो अपात्र होंगे, उनकी पेंशन पर रोक लगा दिया जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।