खेलो इंडिया नेशनल वुशू प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने जीता रजत
Bulandsehar News - फोटो- 105खेलों इंडिया नेशनल वुशू प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने जीता रजतखेलों इंडिया नेशनल वुशू प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने जीता रजतखेलों इंड

गुजरात के अहमदाबाद के राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई खेलो इंडिया नेशनल वुशू प्रतियोगिता में खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने रजत और एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है। खुर्जा पहुंचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया। खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच अमित शर्मा ने बताया कि विगत 3 से 8 अप्रैल के बीच गुजरात के अहमदाबाद के राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी में खेलों इंडिया नेशनल वुशू प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें भूड़ा मंदिर शिव वाटिका स्थित खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चयनित 6 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें रजत पदक जीतने वालों में 36 किलो वजन भार में भूमिका कुमारी, 52 किलो वजन भार में पायल और 39 किलो वजन भार में चंचल रहीं। वहीं कांस्य पदक जीतने वालों में कनिष्का रहीं। वहीं चौथा स्थान प्राप्त करने वालो में गरिमा भारद्वाज और रिचा शर्मा रहीं। खुर्जा जंक्शन पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का फूल माला पहनाने के बाद मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय चीफ कोच अमित शर्मा (इंटरनैशनल रैफरी) को दिया। सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन अगले माह में आयोजित इंटरनेशनल वुशू प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए हो गया है। इस मौके पर जितेंद्र ठाकुर, राजू माहोर, सुमित शर्मा, बुलबुल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।