45 दिन में डबल रकम का झांसा देकर 61 लाख ठगे, पांच पर एफआईआर दर्ज
Bulandsehar News - खुशहालपुर गांव के उस्मान खां ने लोकेंद्र चौधरी के झांसे में आकर 61 लाख रुपये दिए थे, जो 45 दिनों में डबल करने का वादा किया था। जब उस्मान ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने चेक दिए, जो बाउंस हो गए। पुलिस...

45 दिनों में रुपए डबल करने का झांसा देकर ग्रामीण से 61 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर से जुड़ा है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गुलावठी पुलिस ने पुलिस ने बैंककर्मी सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। खुशहालपुर गांव निवासी उस्मान खां ने बताया कि उसका गांव मंडावली थाना जहांगीराबाद निवासी लोकेंद्र चौधरी के यहां पर आना जाना था। लोकेंद्र ने उन्हें 45 दिनों में पैसे डबल करने का लालच दिया। उस्मान ने उसकी बात पर विश्वास करते हुए 61 लाख रुपये दे दिए। लेकिन ग्रामीण पीड़ित को जब आरोपी लोकेंद्र को रुपए दिए काफी दिन बीत गए तब कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। जब उसने रुपयों का तकादा किया तो लोकेंद्र चौधरी ने 13 अगस्त 2024 को पचास लाख रुपये तथा 26 जुलाई 2024 को सात लाख रुपये का चैक दिया। जब दोनों चैक 14 अगस्त 2024 को बैंक में लगाए तब पता चला कि आरोपी लोकेंद्र ने बैंक जाकर पेमेंट स्टॉप करा दी है। तकादा करने पर आरोपी ने उस्मान को बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर लोकेंद्र चौधरी, लकी निवासी गांव मंडावली थाना जहांगीराबाद, नितिन निजी बैंक में कर्मचारी, अर्पित व प्रिया निवासी बहीपुरा दोराहा, थाना जहांगीराबाद के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।