Suspicious Death of Youth Shahid in Devi Pura Murder Charges Filed Against Two शाहिद मौत के मामले में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSuspicious Death of Youth Shahid in Devi Pura Murder Charges Filed Against Two

शाहिद मौत के मामले में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - देवीपुरा क्षेत्र के युवक शाहिद की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों ने शाहिद की हत्या कर उसका शव नाले में फेंका। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 13 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
शाहिद मौत के मामले में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नगर के मोहल्ला देवीपुरा क्षेत्र के युवक शाहिद की संदिग्ध मौत के मामले में पीड़ित पक्ष ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों युवकों द्वारा शाहिद की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला हादसा प्रतीत हो रहा है। नगर पुलिस ने मामले में गहन जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला देवीपुरा विश्राम वाली गली निवासी शाहिद(22वर्ष) का शव 9 मई को उसके घर के समीप नाले से बरामद हुआ था। शाहिद एक दिन पहले यानि 8 मई को अपने घर से निकला था।

उसके लापता होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, किंतु उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद उसका शव घर के समीप ही नाले से बरामद हुआ। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मोहल्ले के ही दो युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि मोहल्ले के ही भोलू और अलीम ने शाहिद को ले जाने के बाद उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के माथे के समीप एक घाव का निशान मिला है। प्रारंभिक तौर पर नाले में गिरने से चोट लगना प्रतीत हो रहा है। पीड़ित पक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, उसके संबंध में गहन जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।