पति ने कर दिया पत्नी के मकान का बैनामा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
Bulandsehar News - जहांगीराबाद क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने उसके नाम की जमीन का बैनामा अन्य लोगों को कर दिया है। पीड़िता ने कहा कि उसके पति ने शराब के लिए जमीन को बेच दिया और अब आरोपी लोग...

जहांगीराबाद क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर उसके मकान का अन्य लोगों को बैनामा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार जमीन उसके नाम होने के बावजूद बैनामा कर दिया गया। अब आरोपी लोग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव टिटौटा निवासी अर्चना राघव ने डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि करीब 16 वर्ष पहले उसने गांव में ही सौ वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। उक्त जमीन पर वर्ष 2013 में भवन निर्माण करा लिया था। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति शराब पीने के आदी हैं। उन्होंने शराब के लिए उनके उक्त मकान को प्लॉट में दर्शा कर दूसरे पक्ष को फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया है। बैनामे में जो जगह दिखाई गई है, वह कहीं और है। अब आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता के उस मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस की शह मिलने के कारण आरोपी पक्ष द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में उसे आरोपियों से जानमाल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने आरोपियों से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।
भाई पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप
बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी पैतृक भूमि सिकंदराबाद देहात में है। उक्त जमीन पर पीड़ित व उसके भाई का आधा-आधा हिस्सा है। आरोप है कि उनके भाई ने अपने हिस्से की जमीन पूर्व में ही बेच दी है। अब आरोपी भाई उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। पीड़ित ने मामले में निष्पक्ष जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।