bulldozer action in sambhal a hospital was built on the drain nagar palika demolished the encroachment संभल में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ा गया नाले पर बना अस्‍पताल; 3 महीने पहले भी हुआ था ऐक्‍शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bulldozer action in sambhal a hospital was built on the drain nagar palika demolished the encroachment

संभल में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ा गया नाले पर बना अस्‍पताल; 3 महीने पहले भी हुआ था ऐक्‍शन

  • तीन महीने पहले भी नगर पालिका ने इसी अस्पताल का अवैध निर्माण तोड़ा था। इसके बाद अस्पताल संचालक ने अंदर ही अंदर फिर से निर्माण शुरू कर दिया था। जब दोबारा शिकायतें सामने आईं तो ईओ मणिभूषण तिवारी ने खुद निरीक्षण किया। साफ हो गया कि अस्पताल की नई बिल्डिंग फिर से उसी नाले पर खड़ी की जा रही है।

Ajay Singh संवाददाता, संभलSun, 20 April 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
संभल में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ा गया नाले पर बना अस्‍पताल; 3 महीने पहले भी हुआ था ऐक्‍शन

संभल में एक बार फिर बुलडोजर ऐकशन हुआ है। संभल के नगर पालिका परिषद ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रजिया अस्पताल की इमारत पर दोबारा बुलडोजर चला दिया। मोहल्ला हिलाली सराय स्थित इस अस्पताल की पूरी बिल्डिंग सरकारी नाले के ऊपर खड़ी की गई थी, जिसे ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

तीन महीने पहले भी नगर पालिका ने इसी अस्पताल का अवैध निर्माण तोड़ा था, लेकिन अस्पताल संचालक ने अंदर ही अंदर फिर से निर्माण शुरू कर दिया था। जब दोबारा शिकायतें सामने आईं तो ईओ मणिभूषण तिवारी ने स्वयं निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि अस्पताल की नई बिल्डिंग फिर से उसी नाले पर खड़ी की जा रही है, जिसे पहले ध्वस्त किया गया था।

ये भी पढ़ें:करोड़पति पति-पत्‍नी निकले शातिर चोर, ग्राहक बन बेशकीमती गहने कर देते थे पार

ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि सरकारी नाले पर किसी भी प्रकार का निर्माण पूरी तरह अवैध है। रजिया अस्पताल के संचालक ने पालिका से चेतावनी मिलने और कार्रवाई के बावजूद दोबारा निर्माण कर कानून का उल्लंघन किया। अब यदि फिर से अतिक्रमण किया गया तो सीधे मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:30% से ज्‍यादा लाइन लॉस पर ये कर्मचारी होंगे बर्खास्‍त, मंत्री ने दिया आदेश

नगर पालिका टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद सरकारी नाला पूरी तरह खुल गया है। जिससे जल निकासी की व्यवस्था सुचारु हो सकेगी। लोगों की एक बड़ी समस्‍या का समाधान हो सकेगा। इससे पहले यह अस्पताल नाले की लाइन को पूरी तरह बाधित कर रहा था। पालिका ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान केवल एक स्थान तक सीमित नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जहां कहीं सरकारी जमीन कब्‍जाने का प्रयास किया जाएगा, नगर पालिका वहां ऐक्‍शन लेगी। किसी भी हालत में नया अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। पुराने अतिक्रमण के लिए खिलाफ भी त्‍वरित और सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।