millionaire couple turned out to be clever thieves they used to steal precious jewellery by posing as customers arrested करोड़पति पति-पत्‍नी निकले शातिर चोर, ग्राहक बन बेशकीमती गहने कर देते थे पार; गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़millionaire couple turned out to be clever thieves they used to steal precious jewellery by posing as customers arrested

करोड़पति पति-पत्‍नी निकले शातिर चोर, ग्राहक बन बेशकीमती गहने कर देते थे पार; गिरफ्तार

  • इस शातिर दंपति ने कई शहरों में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देकर अकूत संपत्ति बनाई। यह दंपती, राजसी ठाठ वाली जिंदगी जीता था। आलीशान घर कीमती फर्नीचर से सजाया है। ब्रांडेड कपड़ों का उन्‍हें शौक है, जर्मन शेफर्ड और पिटबुल जैसे कुत्‍ते पाल रखे हैं। यही नहीं कुछ महीने के इस्‍तेमाल के बाद कार भी बदल देते हैं।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरSun, 20 April 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
करोड़पति पति-पत्‍नी निकले शातिर चोर, ग्राहक बन बेशकीमती गहने कर देते थे पार; गिरफ्तार

कानपुर के कल्याणपुर पुराना शिवली रोड स्थित ज्वैलर्स शॉप में बीते सप्ताह ग्राहक बनकर लाखों के गहने चोरी कर रफूचक्कर होने वाले शातिर करोड़पति दंपति को कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को धर-दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्‍तेमाल कार समेत चोरी के गहने और नकदी बरामद की। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इस शातिर दंपति ने कई शहरों में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देकर अकूत संपत्ति बनाई है। दंपती, राजसी ठाठ वाली जिंदगी जीता था। अपने आलीशान घर को कीमती फर्नीचर से सजाया है। ब्रांडेड कपड़ों का उन्‍हें शौक है, जर्मन शेफर्ड और पिटबुल जैसे कुत्‍ते पाल रखे हैं। यही नहीं कुछ महीने के इस्‍तेमाल के बाद कार भी बदल देते हैं।

पुराना शिवली रोड निवासी विशाल त्रिवेदी सर्राफा कारोबारी हैं। नौ अप्रैल की दोपहर उनकी दुकान पर पहुंचे कार सवार दंपति ने विशाल से गहने दिखाने की बात कही। इस दौरान आरोपितों ने एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी युवी टॉप्स और एक जोड़ी सुई धागा समेत लगभग ढाई लाख पार कर दिए। जांच में जुटी कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान हरदोई नयापुरवा बेनीगंज निवासी सोम तिवारी उर्फ़ सोनू और उसकी पत्नी बबली उर्फ सरिता के रूप में हुई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पति-पत्नी शातिर चोर हैं, जो ग्राहक बन दुकानों से गहने पारकर रफूचक्कर हो जाते थे। साइबर ठगी से बचने के तरीके: अनजान व्यक्ति की पहचान जाने बिना रुपये न ट्रांसफर करें। सीबीआई, सीआईडी जैसे विभागों के अधिकारी रुपये मांगे तो पुलिस को सूचना दें। अनजान लिंक पर क्लिक न करें। एपीके फाइल डाउनलोड करने से बचें।

पुलिस की जांच में निकली अकूत संपत्ति

जांच में जुटी कल्याणपुर पुलिस ने जब टप्पेबाज शातिर दंपती की कुंडली खंगाली तो वह अवाक रह गई। शातिर दंपति ने बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, अयोध्या, लखनऊ, हरदोई और उन्नाव समेत अन्य जनपदों में भी घटनाओं को अंजाम देकर अकूत संपत्ति बना ली। संबंधित जिलों में भी आरोपित दंपति के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राजसी ठाठ थे, जर्मन शेफर्ड और पिटबुल पाले

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई की दंपति ने अपने आलीशान घर को कीमती फर्नीचर समेत अन्य साजों सामान से सजाया है। दोनों ब्रांडेड कपड़ों का इस्तेमाल करते थे। साथ ही उन्होंने घर में जर्मन शेफर्ड व पिटबुल जैसे कुत्ते भी पाल रखे हैं। इतना ही नहीं कुछ ही महीने इस्तेमाल के बाद दंपति अपनी कार को बदल देते थे।

387 कैमरों को खंगाल पहुंची पुलिस

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित दंपति उसे जनपद को छोड़कर दूसरे जिले में एक से दो-तीन बिताने के बाद हरदोई अपने घर चले जाते थे। दुकान के कैमरे में कैद दंपति की तलाश में पुलिस की तीन टीमें कानपुर नगर, उन्नाव व हरदोई के 387 कैमरों को खंगालते हुए आरोपित दंपति तक पहुंची, जिसमें टोल प्लाजा के साथ सर्विलांस टीम ने भी अहम भूमिका निभाई।