Called MLA posing as High Court judge demanded money over phone police arrested six people हाई कोर्ट का जज बनकर विधायक को की कॉल, फोन पर मांगे पैसे, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Called MLA posing as High Court judge demanded money over phone police arrested six people

हाई कोर्ट का जज बनकर विधायक को की कॉल, फोन पर मांगे पैसे, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

  • यूपी के प्रयागराज में सांसद, विधायक व न्यायाधीश बताकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 13 March 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
हाई कोर्ट का जज बनकर विधायक को की कॉल, फोन पर मांगे पैसे, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज में सांसद, विधायक व न्यायाधीश बताकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी हाईकोर्ट के एक जज का नाम लेकर देवरिया सदर विधायक शलभमणि त्रिपाठी को ठगने की कोशिश की थी। जिसकी एफआईआर दर्ज हुई थी। न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता के निजी सचिव गणेश प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि अधिवक्ता नितिन चंद्र मिश्रा ने न्यायमूर्ति को जानकारी दी कि देवरिया सदर के विधायक शलभमणि त्रिपाठी के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई।

कॉलर ने कहा कि, वह न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता बोल रहे हैं। वह किसी आपात स्थिति में फंसे हुए हैं। उनको कुछ पैसों की जरूरत है। यह सुनते ही विधायक शलभमणि को शक हुआ। जिसके बाद पता चला कि जिस नंबर से यह कॉल की गई थी वह न तो न्यायमूर्ति का है और ना ही उनके किसी परिचित का है। मामले की पुलिस आयुक्त तरुण गाबा को शिकायत की गई थी। साइबर पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों पर यूपी, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित 15 राज्यों में कुल 1607 शिकायतें दर्ज हैं। इसके अलावा इन साबइर अपराधियों के साइबर ठगी में इस्तेमाल 52 खाते भी मिले हैं। पकड़़े गए आरोपियों के कब्जे से 52 मोबाइल फोन, 156 एटीएम कार्ड, 112 फर्जी सिमकार्ड, 52 पासबुक और हिसाब किताब की डायरी बरामद हुई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. अशोक कुमार निवासी ग्राम पोवारी पोस्ट पोवारी थाना हरनौत जनपद नालंदा बिहार।
  2. रोशन कुमार निवासी ग्राम चकरसलपुर पोस्ट रानाबीघा थाना दीपनगर जनपद नालंदा बिहार।
  3. जीवनराज निवासी ग्राम रामचंद्रपुर पोस्ट बिहारशरीफ थाना लहरी जनपद नालंदा बिहार।
  4. रोशन कुमार निवासी ग्राम बरनामा पोस्ट गोपालपुर थाना वारसलीगंज जनपद नवादा बिहार।
  5. श्रीनिवास कुमार निवासी ग्राम दरूवारा बेलदारीपर थाना नुरसरांय जनपद नालंदा बिहार।
  6. आकाश वर्मा निवासी ग्राम वनभल्लियां थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उप्र।