Chandauli District Takes Measures to Combat Heat Wave Effects गर्मी और हीट वेब से बचाव के लिए उपलब्ध हो पर्याप्त पेयजल, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli District Takes Measures to Combat Heat Wave Effects

गर्मी और हीट वेब से बचाव के लिए उपलब्ध हो पर्याप्त पेयजल

Chandauli News - निःशुल्क प्याऊ और जगह-जगह करें वाटर कूलर का प्रबंधन गर्मी और हीट वेब से बचाव के लिए तैयार करें कार्य योजना गर्मी और हीट वेब से बचाव के लिए तैयार करें

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 9 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी और हीट वेब से बचाव के लिए उपलब्ध हो पर्याप्त पेयजल

चंदौली। जिले में हीट वेब के प्रभावों को कम करने और आमजन के बचाव के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी गर्मी और हीट वेब से बचाव की तैयारी पूरी कर लें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को चेताया कि जो दायित्व सौंपे गए हैं। गर्मी के दिनों में शहरी क्षेत्र में प्याउ और ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल का इंतजाम होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हीट वेब पम्फलेट पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके लिए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था और जगह-जगह पर वाटर कूलर का प्रबंधन किया जाए। जनमानस को देखते हुए छांव प्रदान करने के लिए शेड आदि की व्यवस्था की जाए। डीएम ने नगर पालिका, नगर पंचायतों और परिवहन विभाग को बस स्टैंड, मंदिर, धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन परिसरों में छांव के लिए सेड एवं प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग को हीट वेव मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव करने की हिदायत दी। साथ ही स्कूलों में बाहरी फिल्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग को पीक हीट आवर में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने की चेतावनी दी। नगर पालिका, नगर पंचायत, श्रम विभाग को हीट वेब के परिप्रेक्ष्य में चिह्नित संवेदनशील क्षेत्र और विभिन्न फैक्ट्रियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छांव की व्यवस्था के साथ पीक हीट आवर के दृष्टिगत कार्मिकों के ड्यूटी की समय सारणी में बदलाव करने का भी निर्देश दिया। अग्निशमन विभाग को संयत्रों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अग्नि से बचाव के लिए जागरूक किया जा सके। अंत में डीएम, सीडीओ, एडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने हिट वेब पोस्टर का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. वाईके राय, सभी उपजिलाधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, डीसी मनरेगा, अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जल निगम, आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नौगढ़ में ट्रैक्टर चलित पानी टैंक की करें व्यवस्था

चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर चलित पानी टैंक की व्यवस्था की जाए। किसी जगह अथवा कोई भी ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होने चाहिए। इसका विशेष ख्याल रखा जाए। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को खराब हैण्ड पम्पों को तत्काल ठीक कराने की भी हिदायत दी है। चेताया कि रिबोर के नाम पर धन उगाही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी। किसी जगहों पर शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने पंचायत राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

घर-घर वितिरत किया जाए ओआरएस का पैकेट

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने हीट वेब के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हीट वेब से बचाव के लिए जिला अस्पताल और सीएचसी, पीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरे इंतजाम किए जाएं। आशा, एएनएम की सहायता से ओरआरएस का पैकेट घर-घर वितरण किया जाए। स्वास्थय विभाग के चिकित्सकों और कर्मियों का उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। ताकि कि हीट वेब संबंधित बीमारियों को तत्काल पहचान करते हुए प्रभावितों का इलाज किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग सभी चिकित्सक के साथ कैम्प बनाते हुए ओआरएस पैकेट का वितरण करे। इसके अतिरिक्त हीट वेब आईसोलेशन वार्ड बना लिया जाए।

गौशालाओं में पेयजल और पानी का करें छिड़काव

चंदौली। जिले में सभी गौशालाओं में पेयजल, समय-समय पर पानी का छिड़काव, बिजली व्यवस्था सहित अन्य इंतजाम कराने का निर्देश जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पशुपालन विभाग को दिया। वहीं खंड विकास अधिकारियों से कहा कि पशु आश्रम स्थलों में पशुओं के लिए सूती बोरे से टीन शेड के चारों तरफ लगवाकर ढक दिया जाए। साथ ही स्प्रिंकलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि पशुओं को गर्मी में आंच न लगे और हीट वेब से बचाव किया जा सके। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को क्षेत्रीय लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों, नायब तहसीलदारों के माध्यम से हीटवेव के दौरान क्या करें और क्या न करें के संबंध में ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।