पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन मनायेगा आज ब्लैक डे
Chandauli News - पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन मनायेगा आज ब्लैक डेपुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन मनायेगा आज ब्लैक डेपुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन मनायेगा आज ब्

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज फेडरेशन की ओर से मंगलवार को ब्लैक डे मनाया जाएगा। इस दौरान यूनियफाइड पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन ब हाली की मांग करेंगे। इस क्रम में यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य काली पट्टी बांधकर यूपीएस का विरोध करेंगे। कॉमरेड मृत्युंजय कुमार ने कहा 1 अप्रैल को यूपीएस लागू कर रही है। इसके विरोध में पूर्व मध्य रेलवे सहित पीडीडीयू रेल मंडल में इसका विरोध किया जाएगा। इस दौरान काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया जाएगा। इस क्रम में गेट मीटिंग कर सरकार के विरोध में रोष जताया जाएगा। चेताया मांग पूरी न होने पर एक मई मजदूर दिवस इसका बड़े पैमाने पर विरोध किया जाएगा। इसमें कॉमरेड एसके मंडल, डीके मिश्रा, मिथिलेश ठाकुर, संजीव मिश्र, नगीना पासवान, सर्वेश कुमार, कमलेश मांझी, महेंद्र पाल, सुमित कुमार, प्रियरंजन कुमार, पन्नालाल, ऋषिकेश कुमार, संतोष कुमार मिश्रा, प्रेम कुमार ठाकुर, चंदन कुमार यादव, प्रमोद कुमार राय, पवन कुमार, अविनाश कुमार, खुरखुर राय, सुरजीत कुमार सिन्हा, एसपी साहू, मुकेश यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।