वरीय मंडल सामग्री प्रबन्धक से मिला प्रतिनिधि मंडल
Chandauli News - वरीय मंडल सामग्री प्रबन्धक से मिला प्रतिनिधि मंडलवरीय मंडल सामग्री प्रबन्धक से मिला प्रतिनिधि मंडलवरीय मंडल सामग्री प्रबन्धक से मिला प्रतिनिधि मंडलवरी

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का एक प्रतिनिधिमण्डल केन्द्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को वरीय मंडल सामग्री प्रबन्धक कुमार परमानंद से मिला। कॉम बीबी पासवान ने कहा कि ईसीआरकेयू शुरू से ही रेलकर्मियों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है और प्रशासन के समक्ष उसे प्रस्तुत कर समाधान कराने का आग्रह किया है। सम्मिलित प्रयास से उन समस्याओं का निराकरण भी हुआ है। भविष्य में भी हम संयुक्त प्रयास से पीडीडीयू मंडल के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने की अपेक्षा प्रशासन से करते है। इसमें शंकर प्रसाद, मोहन राम, रविन्द्र कुमार, कृष्णकान्त पाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।