पिकअप में लदे चूना सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग
Chandauli News - नियामताबाद के अलीनगर थाना क्षेत्र में ककरहीकला गांव के पास रिंग रोड पर सफेद पट्टी खींचने के दौरान, पिकअप गाड़ी में लदे चूना सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी...

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरहीकला गांव के समीप रिंग रोड पर सफेद पट्टी खींचने का काम चल रहा है। इस दौरान बुधवार को पिकअप गाड़ी में लदे चूना सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इसके बाद पिकअप में आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि वहां मौजूद कर्मचारी बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिंगरोड पर सफेट पट्टी बनाई जा रही है। इसके लिए पिकअप में चूना सिलेंडर लदे हुए थे, जिनमें किसी कारणवश तेज धमाका हो गया। धमाके के बाद आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वाहन जलकर राख हो गया।
कंपनी के पानी टैंकर से आग पर काबू पाया गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि रिंग रोड बनाने में लगी एमसीसी कंपनी की गाड़ी में विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी। कंपनी के ट्रैंकर के पानी से आग बुझा दिया गया है। किसी भी तरह की कोई जन हानि नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।