कोरोना के नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
Chandauli News - जिला अस्पताल समेत सीएचसी केंद्रों को किया सक्रिय कोरोना के नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्टकोरोना के नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्टकोरोन

चंदौली, संवाददाता। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड़ में आ गया है। शासन के मंशा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग इस नए वेरिएंट के रोकथाम के लिए पूरी तरह से तैयार है। कोविड काल के दौरान जिला अस्पताल समेत सीएचसी पर लगाए गए आक्सीजन प्लांट और अन्य उपकरण पहले से ही क्रियाशील हैं। प्रत्येक तीन महीने पर माकॅड्रिल के जरिए इसकी बकाएदे टेस्टिंग भी की जाती है। कोविड काल के दौरान संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में 100 बेड की व्यवस्था की गई थी।
इसमें 20 आईसीयू और 20 एचडीयू (आक्सीजन सपोर्टेड बेड) स्थापित किए गए थे। वहीं एक हजार, 450 और 300 एवं 50 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। ताकि मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ने पर मुहैया कराया जा सके। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चकिया जिला अस्पताल में भी इतने बेड़ स्थापित किए गए थे। जबिक नौगढ़, मैढ़ी, भोगवारा, धानापुर सीएचसी पर 50-50 बेड स्थापित किए गए थे। इसमें 10 जनरल और ददो आईसीयू बेड आक्सीजन युक्त तैयार किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह सभी क्रियाशील है। केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हर तीन महीने पर माकॅड्रिल के जरिए क्रियाशीलता परखी जाती है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है। साथ ही सतर्क रहने का निर्देश दिया जाता है। फिलहाल शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभााग अलर्ट है। साथ ही जिला अस्पतालों के साथ ही सीएचसी को सतर्कता बरने का निर्देश दिया गया है। ताकि जिले में इस तरह की मरीज मिलने पर तत्काल उनका इलाज किया जा सके। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क चकिया। शासन के निर्देशानुसार जिला संयुक्त चिकित्सालय में सतर्कता के साथ मुकम्मल व्यवस्थाएं कर ली गई है। यहां 100 बेड के अस्पताल में मरीज की सुविधाओं को देखते हुए ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन बनाने के लिए दो प्लांट जिसमें एक 100 एलपीएम और दूसरा 600 एलपीएम का बनाया गया है। यह वर्तमान में चलायमान है। इसके अलावा अस्पताल में तीन स्मार्ट वेंटीलेटर, तीन बाईपैप मशीन, एक एचएफएनसी, 15 मल्टी पैरामानीटर, एक हाई वेक्यूम सक्शन मशीन, एक ईसीजी मशीन, पांच शेयरिंग इन फ्यूजन पंप, 5 लीटर के 85 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 लीटर के 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 70 ऑक्सीजन सिलेंडर डी टाईप, 35 ऑक्सीजन सिलेंडर बी टाइप मौजूद है। सीएमएस डाक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अस्पताल में सतर्कता बरती जा रही है। फिलहाल वार्ड अलग बनाने के कोई निर्देश प्राप्त नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।