परिवारिक कलह से उबकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
Chandauli News - अलीनगर थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में घटना के बाद मचा हड़कंप परिवारिक कलह से उबकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानपरिवारिक कलह से उबकर विवाहिता ने फांसी

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में रविवार की शाम गृह कलह से ऊबकर एक विवाहिता गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बबुरी थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी संजय बिंद की 19 वर्षीया पुत्री मनीषा का विवाह अलीनगर थाना क्षेत्र के नदेसर गांव निवासी सोती बिंद के पुत्र रोहित बिंद से बीते जनवरी माह में हुआ था। मृतका का पति रोहित रोजगार के लिए कुछ दिन पूर्व मुंबई चला गया। शनिवार को मनीषा घर में अकेली थी। परिवार के सदस्य खेतों में काम करने के लिए चले गए थे। वही रविवार की शाम परिजनों ने घर पहुंचकर आवाज़ लगाई तो कोई आवाज नहीं आया। परिजन किसी अनहोनी की आशंका होने पर जब घर में पहुंचे तो देखा कि कमरे के मनीषा साड़ी से गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल रही है। इसकी सूचना परिजनों ने तत्काल 112 नम्बर पर दी। सूचना पर तत्काल पीआरवी पहुंची। जिन्होंने घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष और अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया। वही मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथमदृष्टया गृह कलह से ऊबकर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अभी मायका पक्ष की ओर किसी भी तरह की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।