गांजा के साथ का इनामिया तस्कर और साथी गिरफ्तार
Chandauli News - चकिया, हिन्दुस्तान संवाद गांजा के साथ का इनामिया तस्कर और साथी गिरफ्तारगांजा के साथ का इनामिया तस्कर और साथी गिरफ्तारगांजा के साथ का इनामिया तस्कर और

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर गांव के कूड़ा डंप यार्ड के पास से गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने 15 हजार के इनामियां गांजा तस्कर वह उसके एक साथी को 5 किलो गांजा और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पीतपुर गांव के पास से अवैध गांजा के तीन बंडल के साथ दो युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवकों की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के चैनपुर थाना अंतर्गत घटमापुर गांव निवासी सोनू बिंद और बचाउ बिंद के रूप में हुई है। बताया इनके ऊपर जनपद के कई थानों में गांजा तस्करी और पशु तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।