Police Crackdown on Alcohol Consumption and Public Disorder in PDDU Nagar अभियान चलाकर शराबियो के खिलाफ हुई कार्रवाई, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Crackdown on Alcohol Consumption and Public Disorder in PDDU Nagar

अभियान चलाकर शराबियो के खिलाफ हुई कार्रवाई

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में जिला पुलिस ने शराब की दुकानों और संवेदनशील स्थानों पर अभियान चलाया। रविवार रात को 32 लोगों पर कार्रवाई की गई, जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर उपद्रव कर रहे थे। एसपी ने चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 13 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
अभियान चलाकर शराबियो के खिलाफ हुई कार्रवाई

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिला पुलिस की ओर से जिलेभर में शराब की दुकानों और संवेदनशील जगहों पर बीते रविवार की रात अभियान चलाया गया। इस दौरान चिह्नित शराब की दुकानों के आस पास और सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर उपद्रव करने वाले 32 लोगों के विरुद्ध कारवाई की गई। साथ ही इसका सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। ताकि नशे के हाल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। चेताया है कि एक बार से अधिक पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के वाहनों का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।