19 शराबियो के खिलाफ पुलिस ने किया कार्रवाई
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में जिला पुलिस ने शनिवार रात को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के सेवन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 19 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिला पुलिस की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगहों पर बीते शनिवार की रात अभियान चलाया गया। इस दौरान चिह्नित शराब की दुकानों के आस पास और सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में कुल 19 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही इसका सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। ताकि नशे के हाल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। चेताया है कि एक बार से अधिक पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के वाहनों का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।