Severe Heatwave Hits Peediyu Nagar Temperatures Soar to 42 C तापमान पहुंचा 42 डिग्री, दिनभर धूप और गर्मी ने खूब सताया, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSevere Heatwave Hits Peediyu Nagar Temperatures Soar to 42 C

तापमान पहुंचा 42 डिग्री, दिनभर धूप और गर्मी ने खूब सताया

Chandauli News - चिलचिलाती धूप और उमस से राहगीरों और यात्रियों को हुई पूरेशानचिलचिलाती धूप और उमस से राहगीरों और यात्रियों को हुई पूरेशानचिलचिलाती धूप और उमस से राहगीर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 13 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
तापमान पहुंचा 42 डिग्री, दिनभर धूप और गर्मी ने खूब सताया

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले दिनों हुई बारिश से मौसम में नरमी आई थी लेकिन इधर दो दिनों से नगरवासियों को गर्मी फिर सताने लगी है। सोमवार को फिर तापमान 2-3 डिग्री और बढ़ गया। जिससे अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से लेकर शाम चार बजे तक चिलचलाती धूप, उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। भीषण गर्मी से बेहाल लोग पेय पदार्थ सेवन कर अपनी प्यास बुझा दिखे। मौसम इधर दो दिनों से लगातार तल्ख बना हुआ है। सुबह नौ बजे से ही तीखी धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को शाम तक सताया।

इसके चलते दोपहर में सड़कें सूनी दिखी। स्कूलों में छुट्टी होने के कारण बच्चों को राहत रही लेकिन यात्रा करने वालों, राहगीरों, कामगारों और बहुत जरुरी काम से निकलने वालों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। लोग दिनभर छांव की तलाश में भटकते नजर आए। सबसे अधिक दिक्कत पीडीडीयू नगर में अस्थायी बस और ऑटो स्टैंड और पड़व चौराहे पर दिखी। इन जगहों पर यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से राहगीर और यात्री खुले आसमान के नीचे ही सवारी वाहनों का इंतजार कर रहे थे। लोग अपने सिर पर गमछा और महिलाएं दुपट्टा बांधकर धूप से बचाव कर रही थी। वही दोपहर में तेज धूप के चलते ज्यादातर लोग घरों में दुबक गए। गर्मी से बेहाल लोग ठेला और खोमचों पर आम का पना, नींबू पानी, शिकंजी पीते दिखे। जिले के मुख्य शहर पीडीडीयू नगर और कस्बों बाजारों में भी दोपहर में सन्नाटा दिखा। शाम पांच बजे तक लोगों को तीखी धूप ने खूब परेशान किया। बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय के अनुसार रेगिस्तान की ओर से आ रही गर्म पछुआ हवा के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है। जिससे चंदौली सहित आसपास के जिलों में गर्मी बेतहाशा पड़ रही है। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम फिर बदल सकता है। हालांकि अभी इसमें कोई बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे आने वाले दिनों में पारा चढ़ने की संभावना बनी हुई है। बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें पीडीडीयू नगर। जिले में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से लोग बीमार भी हो रहे हैं। राजकीय महिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एसएन चतुर्वेदी ने कहा कि इस मौसम में बहुत जरूरी हो तभी घर से दोपहर में बाहर निकलें। घर से निकलते समय पूरी बांह का शर्ट और सिर पर गमछा आदि से ढककर ही बाहर जाएं। पानी का सेवन पर्याप्त मात्रा में करें। धूप से घर में आने पर शीतल पेय और ठंडा पानी पीने से बचें। घर से खाली पेट न निकलें। उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते डिहाईड्रेशन की शिकायत बढ़ रही है। बच्चों को भी बचाने की जरूरत है। चिकित्सक से सलाह लेकर उनकी देखभाल करें। इस समय उल्टी दस्त के अलावा पेट दर्द, वायरल बुखार, बच्चों में निमोनिया की बीमारी तेजी से फैल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।