Shri Ram Katha Inspires Humanity Maruti Kinkar Ji at Ilia मानव बनने की प्रेरणा देता है मानस कथा, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsShri Ram Katha Inspires Humanity Maruti Kinkar Ji at Ilia

मानव बनने की प्रेरणा देता है मानस कथा

Chandauli News - फोटो 17: इलिया कस्बा में कथा श्रवण करती महिला श्रद्धालु। मानव बनने की प्रेरणा देता है मानस कथामानव बनने की प्रेरणा देता है मानस कथामानव बनने की प्रेरण

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 10 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
मानव बनने की प्रेरणा देता है मानस कथा

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। श्री राम रचित मानस का आरंभ वर्ण शब्द से और समापन मानव शब्द से हुआ है। आरंभ और समापन शब्द यह संदेश देता है कि हम किसी भी वर्ण के हो, मानस हमें मानव बनने की प्रेरणा प्रदान करता है। यह बातें इलिया कस्बा में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के प्रथम दिवस पर काशी से पधारे रामानुजाचार्य मारुति किंकर जी ने श्रोताओं को श्रीराम कथा का रसपान कराते हुए कही। उन्होंने शिव पार्वती विवाह प्रसंग की कथा को सुनाते हुए कहा कि भगवान शिव विश्वास और माता पार्वती श्रद्धा हैं। श्रद्धा विश्वास के संयोग के बिना श्री रामचरितमानस में प्रवेश का अधिकार नहीं मिलता है। अर्थात श्रीराम कथा श्रवण का वही अधिकारी है जिसकी शिव कथा में अभिरूचि हो। कहा कि जिस प्रकार त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने अवतार लेकर धरती पर दानवों सहित आतातायी रावण का वध करके धर्म की स्थापना की। उसी प्रकार कलयुग में श्रीराम कथा का श्रवण मात्र करने से मानव के भीतर बैठे हुए दुर्गुण, दोष समाप्त होकर सद्गुण, सद्वृति की स्थापना होती है। अंत में आरती के साथ प्रथम निशा की कथा को विश्राम दिया गया। कथा में राजेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, मुरारी सेठ, बृजमोहन गुप्ता, सुरेश मद्धेशिया, जीउत चौरसिया, निरुपमा केसरी, पूनम देवी, रानी मोदनवाल, गिरिजा देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।