पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेगी पांच

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी- पीडीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते 20 अप्रैल से 29 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को उधना से रवाना होगी। वापसी में 21 अप्रैल से 30 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से चलेगी। चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ स्पेशल (पीडीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते) 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक गुरूवार को चंडीगढ़ से पटना के लिए रवाना होगी। वापसी में 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से रवाना होकर चंडीगढ़ पहुंचेगी। भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल (पीडीडीयू-प्रयागराज-टुण्डला-जयपुर-जोधपुर के रास्ते) 23 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से रवाना होकर भगत की कोठी पहुंचेगी। आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पीडीडीयू के रास्ते) 21 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से जयनगर के लिए रवाना होगी। वापसी में 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जयनगर से रवाना होकर आनंद विहार पहुंचेगी। नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पीडीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) 21 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को नई दिल्ली से सहरसा के लिए और 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से रवाना होकर नई दिल्ली पहुंचेगी। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।