Student Commits Suicide After Failing UP Board Exam Body Found in Ganga इंटर की छात्रा का गंगा में उतराया मिला शव, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsStudent Commits Suicide After Failing UP Board Exam Body Found in Ganga

इंटर की छात्रा का गंगा में उतराया मिला शव

Chandauli News - मुगलसराय क्षेत्र की इंटर की छात्रा कविता यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद गंगा में कूद गई। उसका शव कैली गांव के सामने मिला। परीक्षा परिणाम में गृह विज्ञान और अंग्रेजी में फेल होने के बाद वह घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 26 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
इंटर की छात्रा का गंगा में उतराया मिला शव

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मवई कला गांव की रहने वाली इंटर का छात्रा कविता यूपी बोर्ड की परीक्षा में फेल होने से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को अपने गांव के सामने गंगा में छलांग लगा दी दी। शनिवार को उसका शव कैली गांव के सामने गंगा में उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बीते शुक्रवार को गंगा किनारे से छात्रा की साइकिल और चप्पल बरामद हुआ था। क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी सोतन यादव वाराणसी में पल्लेदारी करते है। इनकी 17 वर्षीय पुत्री कविता जायसवाल इंटर कॉलेज मोदीनगर में इंटर की छात्रा थी और बोर्ड की परीक्षा दी थी। शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे जब परीक्षा फल निकला तो उसने अपना परीक्षा परिणाम देखा। जिसमें कविता गृह विज्ञान और अंग्रेजी में फेल हो गई थी। इससे क्षुब्ध होकर वह घर से साइकिल लेकर निकली। परिजनों के पूछे जाने पर बताई कि अभी थोड़ी देर में आ रही हूं। लेकिन काफी देर बाद तक नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे। इस दौरान गांव से सटे गंगा नदी के समीप साइकिल और चप्पल बरामद हुआ था। परिजन किसी अनहोनी घटना से सशंकित होकर पुलिस को सूचना दिये। पुलिस की जांच में पता चला कि आसपास घास काटने वालों ने छात्रा के गंगा में कूदने की पुष्टि किये है। इसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से छात्रा की खोजबीन कराने में जुटी है। लेकिन देर रात तक छात्रा का पता नहीं चला। शनिवार की सुबह उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।