ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
Chandauli News - शहाबगंज में रविवार देर रात एक ट्रैक्टर पलटने से 40 वर्षीय चालक दरोगा घायल हो गया। उसे शहाबगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।...

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में रविवार की देर रात करीब ढाई बजे एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक घायल हो गया। उसे शहाबगंज पीएचसी पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल गांव निवासी 40 वर्षीय चालक दरोगा रविवार की देर रात थाना इलिया की ओर से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कस्बे मे हनुमान मंदिर के पास पलट गया। हादसे में चालक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे एंबुलेंस पीएचसी शहाबगंज पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।