फालोअप: सड़क हादसे में मृत दूसरे युवक की हुई शिनाख्त
Chandauli News - बिहार के भभुआ जिले के चैनपुर का निवासी था राजेंद्र फालोअप: सड़क हादसे में मृत दूसरे युवक की हुई शिनाख्तफालोअप: सड़क हादसे में मृत दूसरे युवक की हुई शि

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। नौबतपुर बार्डर पर रविवार की देर रात्रि ट्रक के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी। जिसमें दूसरे युवक की शिनाख्त सोमवार को हुई। मृत युवक बिहार के भभुआ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मछुई गांव निवासी राजेंद्र था। जबकि उसके दूसरे साथी की शिनाख्त रविवार को ही दुर्गावती निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई थी। बिहार के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसुरपुर कस्तूरी गांव निवासी सुजीत कुमार और चैनपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र के साथ सैयदराजा आए हुए थे। घर लौटते समय नौबतपुर बार्डर कर्मनाशा नदी पुल के पास रविवार की देर रात्रि लगभग दस बजे तेज गति से बिहार की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई थी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। रात होने के कारण एक युवक सुजीत की पहचान तो हो गई थी लेकिन एक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतक सुजीत के परिजनों के पहुंचने के बाद सोमवार की सुबह उसके मृतक साथी की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई। घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।