Attempted Kidnapping of Government Employee in MP s Chitrakoot Thana Foiled by Public Intervention परिक्रमा लगा रहे कर्मचारी को दिनदहाड़े अगवा करने का प्रयास, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsAttempted Kidnapping of Government Employee in MP s Chitrakoot Thana Foiled by Public Intervention

परिक्रमा लगा रहे कर्मचारी को दिनदहाड़े अगवा करने का प्रयास

Chitrakoot News - सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित परिक्रमा मार्ग का मामला आसपास के लोग पहुंचे, भीड़ को देखते ही बाइक सवार भागे 21 सीएचआई-05: पीड़ित कर्मच

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 21 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
परिक्रमा लगा रहे कर्मचारी को दिनदहाड़े अगवा करने का प्रयास

सीतापुर, संवाददाता। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में सोमवार को सुबह बाइक सवार शातिरों ने सरकारी कर्मचारी को अगवा करने का प्रयास किया। शातिर उसे जबरिया खींचते हुए ले जाने लगे। इसी बीच साथ में परिक्रमा लगा रहे रिश्तेदार ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग भी दौड़ पड़े। लोगों को आता देख बाइक सवार शातिर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है। एमपी के चित्रकूट क्षेत्र के कामता निवासी ईश्वरचंद्र पांडेय उर्फ राजा डाक विभाग में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत है। वह रोजाना कामदगिरि परिक्रमा लगाते है। सोमवार को सुबह वह अपने रिश्तेदार राजेन्द्र त्रिपाठी के साथ परिक्रमा लगा रहे थे। सुबह करीब पौने सात बजे परिक्रमा मार्ग स्थित राम जानकी महल मंदिर के पास चार बाइकों से 9-10 शातिर पहुंचे। इनमें तीन शातिर अपना मुंह खोले हुए थे। जबकि अन्य सभी लोग मुंह बांधे हुए थे। इन सभी ने ईश्वरचंद्र को जबरिया घसीटकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। किसी तरह ईश्वरचंद्र ने अपना हाथ छुड़ाया और खुद को बचाने के लिए भागे। इधर उनके साथ मौजूद रिश्तेदार राजेन्द्र त्रिपाठी ने शातिरों को ललकारते हुए शोर मचाया। शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े। इसके अलावा परिक्रमा लगा रहे अन्य लोग भी पहुंचे। परिक्रमा लगाने वाले कई लोग डंडे लिए थे, जिन्होंने शातिरों को ललकारा। लोगों की भीड़ आती देख शातिर बाइकों से भाग निकले। पीड़ित ने चित्रकूट थाना पुलिस को सूचना दी और थाने पहुंचकर कार्रवाई के लिए तहरीर दिया। एमपी पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस मामले की वजह की भी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।