डा बीके जैन को मिली डॉक्टर आफ लिटरेचर की उपाधि
Chitrakoot News - 21 सीएचआई-06: डा बीके जैन को सम्मानित करते राज्यपाल। जानकीकुंड के ट्रस्टी डा बीके जैन को डॉक्टर आफ लिटरेचर की उपाधि मिली है। यह सम्मान उनको गुजरात आय

सीतापुर, संवाददाता। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के ट्रस्टी डा बीके जैन को डॉक्टर आफ लिटरेचर की उपाधि मिली है। यह सम्मान उनको गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर के दीक्षांत समारोह के दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रदान किया है। गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर के दीक्षांत समारोह में डा बीके जैन को आमंत्रित किया गया था। जिसमें वह शामिल होने पहुंचे थे। वह नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले पांच दशक से सेवा दे रहे है। ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में अत्याधुनिक सेवा पहुंचाने, शोध व नवाचार को बढ़ावा देने एवं लाखों लोगों की दृष्टि लौटाने में उनका योगदान रहा है। उन्होंने गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के बीच नेत्र चिकित्सा में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण अनुबंध पत्र में हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य नरेश कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ अशोक चावड़ा ने अनुबंध पत्र अनुमोदित कर डॉ जैन को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।