Youth Accuses Five of Molestation and Assault at Asawar Mata Temple in Chitrakoot महंत समेत पांच लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस कर रही जांच, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsYouth Accuses Five of Molestation and Assault at Asawar Mata Temple in Chitrakoot

महंत समेत पांच लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस कर रही जांच

Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना अंतर्गत लालापुर के असावर माता मन्दिर दर्शन गई युवती ने

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 13 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
महंत समेत पांच लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस कर रही जांच

चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना अंतर्गत लालापुर के असावर माता मन्दिर दर्शन गई युवती ने महर्षि बाल्मीकि आश्रम के महंत सहित पांच लोगों पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। प्रथम दृष्ट्या बकरे की बलि देने का मामला प्रकाश में आया है।

राजापुर कस्बे की रहने वाली युवती ने इस सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी है। बताया कि वह अपने परिजनों के साथ शनिवार को लालापुर के आशावर माता मन्दिर दर्शन करने गई थी। दर्शन करके नीचे उतरकर आने के बाद खाना खाने के लिए बगल में बनी टंकी से पानी लेने गई। उसी समय वहां मौजूद महर्षि बाल्मीकि आश्रम के महंत व चार अन्य लोगों ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे। आरोप लगाया कि विरोध करने महंत व अन्य चारों लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसके चीखने चिल्लाने पर अन्य महिलाएं मौके पर पहुंची तो महंत सहित पांचों लोग वहां से चले गए। थाना प्रभारी रैपुरा श्याम प्रताप पटेल का कहना है कि युवती ने तहरीर दी है। जिस पर जांच की जा रही है। महंत ने अवगत कराया है कि मन्दिर में बकरे की बलि दी जा रही थी। जिस पर रोका गया है। मारपीट समेत अन्य आरोप गलत लगाए जा रहे है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक प्रथम दृष्ट्या बकरे की बलि देने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिर मामले की बारीकी से छानबीन चल रही है। जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।