गोरखपुर में 3 मंजिला मस्जिद का अवैध निर्माण टूटना शुरू, नोटिस पर कमेटी खुद हटवा रही अतिक्रमण
- गोरखपुर की अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण को खुद मस्जिद कमेटी के लोगों ने तुड़वाना शुरू कर दिया है। जीडीए ने अवैध निर्माण को 15 दिन में खुद ही ध्वस्त करा लेने का आदेश जारी किया था। यह चेतावनी भी दी थी कि यदि स्वयं ध्वस्तीकरण नहीं किया गया तो प्राधिकरण ऐसा करके इसका खर्च भी वसूल करेगा।

गोरखपुर में घोष कंपनी चौराहे पर स्थित तीन मंजिला अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण को खुद मस्जिद कमेटी के लोगों ने तुड़वाना शुरू कर दिया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को 15 दिन में खुद ही ध्वस्त करा लेने का आदेश जारी किया था। यह चेतावनी भी दी थी कि यदि स्वयं ध्वस्तीकरण नहीं किया गया तो प्राधिकरण ऐसा करके इसका खर्च भी वसूल करेगा। प्रशासन के अल्टीमेटम को देखते हुए मस्जिद कमेटी ने शनिवार को खुद अवैध निर्माण तुड़वाना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर मस्जिद के पक्षकार ने मंडलायुक्त की कोर्ट में अपील भी की थी जिस पर तीन मार्च को सुनवाई होनी है।
बता दें कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने नगर निगम की 47 डिस्मिल जमीन के एक कोने पर पिछले साल बनकर तैयार हुई तीन मंजिला जमीन को अवैध बताया था। जीडीए का दावा है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही मस्जिद की इमारत का निर्माण करा दिया गया है। जबकि मस्जिद से जुड़े लोगों का कहना था कि मस्जिद का मानचित्र पास कराने के संबंध में कोशिश की गई थी लेकिन तब पता चला था कि एक हजार वर्ग फीट के अंदर निर्माण कराने के लिए मानचित्र पास कराने की जरूरत नहीं होती है।
चूंकि मस्जिद नगर निगम से समझौते में मिली करीब 600 वर्ग फीट की जमीन पर बनी है इसलिए इसका मानचित्र पास कराने की जरूरत नहीं मानी गई और निर्माण करा लिया गया। उधर, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मस्जिद तीन मंजिलों तक बना ली गई। इतने एरिया में निर्माण कराने के लिए मानचित्र पास कराने की जरूरत पड़ती है। लेकिन बिना मानचित्र पास कराए ही तीन मंजिला मस्जिद का निर्माण कराया गया।
मस्जिद कमेटी आगे आई
मस्जिद के अवैध बताए गए निर्माण को लेकर मस्जिद कमेटी खुद आगे आई है। बताया जा रहा है कि मस्जिद कमेटी के लोगों ने इसे खुद ही तुड़वाने का फैसला लिया। शनिवार की सुबह यह काम शुरू भी कर दिया गया।