police knocked on the hotel rooms a stampede broke out everyone was stunned to see scene found 4 pairs होटल के कमरों पर पुलिस ने दी दस्‍तक, मच गई भगदड़, नजारा देख हर कोई दंग; मिले 4 जोड़े, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police knocked on the hotel rooms a stampede broke out everyone was stunned to see scene found 4 pairs

होटल के कमरों पर पुलिस ने दी दस्‍तक, मच गई भगदड़, नजारा देख हर कोई दंग; मिले 4 जोड़े

  • इस होटल में जोड़ों को 1500-1500 रुपए में एक घंटे के लिए कमरे मिलते थे। एक कमरे से 12 बोतल अंग्रेजी शराब, 21 बोतल सोडा और तीन पैन ड्राइव भी मिले है। बताया जा रहा है कि पैन ड्राइव में कुछ अश्‍लील वीडियो और फोटो पाए गए हैं। मामला देवरिया के रामपुर बुजुर्ग मोड़ के पास स्थित होटल का है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान संवाद, देवरियाSat, 1 March 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
होटल के कमरों पर पुलिस ने दी दस्‍तक, मच गई भगदड़, नजारा देख हर कोई दंग; मिले 4 जोड़े

यूपी के देवरिया में एक होटल पर पुलिस ने अचानक छापा मार दिया। पुलिस के आने की सूचना पर वहां भगदड़ मच गई। यह नजारा देख हर कोई दंग रह गया। कमरों के दरवाजे खुलवाए गए तो वहां चार जोड़े मिले। दो छात्र भी मिले जिन्‍हें पूछताछ के बाद तुरंत छोड़ दिया गया। चारों जोड़ों के बालिग होने के चलते पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्‍हें भी छोड़ दिया। लेकिन अब होटल मालिक पर शिकंजा कस दिया गया है। देवरिया की सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके लिए साथ ही होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। फरार मालिक और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। लोगों का कहना है कि इस होटल में जोड़ों को 1500-1500 रुपए में एक घंटे के लिए कमरे मिलते थे। एक कमरे से 12 बोतल अंग्रेजी शराब, 21 बोतल सोडा और तीन अदद पैन ड्राइव भी मिले है। बताया जा रहा है पैन ड्राइव में कुछ अश्‍लील वीडियो और फोटो पाए गए हैं।

मामला देवरिया के रामपुर बुजुर्ग मोड़ के पास स्थित होटल का है। इस होटल में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर गुरुवार की दोपहर सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान अलग-अलग कमरों से चार जोड़े पकड़े गए। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मच गई। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में होटल को पुलिस ने सील कर दिया।

ये भी पढ़ें:बीईओ के लिए 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया शिक्षक, विभाग में मचा हड़कंप

मुंह ढंक कर निकलीं महिलाएं

युवकों के साथ महिलाएं होटल के कमरों में गई थीं। लगभग तीन घंटे तक पूछताछ करने के बाद महिलाओं के साथ युवकों को होटल से बाहर निकाला गया। महिलाओं के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। उनके आंखों में आंसू नजर आ रहे थे। होटल से निकलते ही दौड़ कर गाड़ी में वह बैठ गईं।

पैर पकड़ रोने लगीं महिलाएं

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस ने छापेमारी की और महिलाएं पकड़ ली गई तो उसमें से दो महिलाएं पुलिसकर्मियों के पैर पकड़ ली और छोड़ देने की बात कहने लगी। उनका कहना था कि घर के लोग जान जाएंगे तो दिक्कत हो जाएगी। आज के बाद वह नहीं आएंगी। हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

कमरे में मिली 12 बोतल शराब, तीन पैनड्राइव

कमरे से 12 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित, 21 बोतल सोडा और तीन अदद पैनड्राइव भी मिले। पैनड्राइव में महिलाओं के अश्लील चलचित्र और फोटो मौजूद थे। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर विवेक कुमार मिश्र पुत्र राजेश मिश्र निवासी देवपार थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।

मैनेजर से पुलिस ने होटल के रजिस्ट्रेशन के बारे में कागजात मांगा, लेकिन वह कागजात नहीं दे सका। उसने बताया कि अभी होटल रजिस्टर्ड नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उसे सील कर दिया। उप निरीक्षक नितिन साहू की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक बृजेश मिश्रा, मैनेजर विवेक मिश्र निवासी देवपार कोतवाली सलेमपुर, मैनेजर संदीप यादव निवासी रामपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली सलेमपुर के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई स्‍लीपर बस, 4 की मौत; कई घायल

पकड़े गए जोड़ों के बालिग होने के चलते पुलिस ने छोड़ा

होटल से चार जोड़े पकड़े गए थे। देर रात तक पुलिस ने पूछताछ की। उनके बालिग होने और आधार कार्ड देने के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।

एक घंटे के लिए 15 रुपये में बुक किए गए थे कमरे

होटल में छापेमारी के बाद अन्य होटलों में भी खलबली मची रही। पुलिसिया पूछताछ में होटल से पकड़े गए जोड़ों ने बहुत कुछ राज उगल दिया। एक-एक घंटे के लिए एक-एक कमरे 1500-1500 रुपये में बुक किए गए थे। पुलिस अब होटल मालिक की तलाश में जुट गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

क्‍या बोली पुलिस

सीओ सलमेपुर दीपक शुक्‍ल ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे होटल को सील कर दिया। होटल के कमरों से हरियाणा निर्मित शराब, सोडा व अन्य सामान भी बरामद किए गए है। इस मामले में मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।