sleeper bus collides with truck on agra lucknow expressway pilgrims deaths injured आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई स्‍लीपर बस, 4 की मौत; कई घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sleeper bus collides with truck on agra lucknow expressway pilgrims deaths injured

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई स्‍लीपर बस, 4 की मौत; कई घायल

  • बस-ट्रक हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस की खबर दी। पुलिस और यूपीडा की टीम ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया। मथुरा, आगरा, भदोही, राजस्थान, मुंबई, गुरुग्राम और गुजरात के 60 से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ और काशी गए थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, आगराSat, 1 March 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई स्‍लीपर बस, 4 की मौत; कई घायल

Accident on Agra Lucknow Expressway: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है। वाराणसी से जयपुर जा रही एक बस यहां सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक स्लीपर बस बनारस से सवारियों को लेकर जयपुर जा रही थी। सुबह 5:30 बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 27 के पास हुए इस हादसे में बस के अगले हिस्‍से के परखच्‍चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ है। बस में धार्मिक यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार बस-ट्रक हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस की खबर दी। यूपी पुलिस और यूपीडा की टीम ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को आनन-फानन में फतेहाबाद सीएचसी पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें:बेकरी मैनेजर के साथ कस्‍टमर ने किया रेप, फोटो भी खींची; फिर करने लगा ब्‍लैकमेल

बताया जा रहा है कि मथुरा, आगरा, भदोही, राजस्थान, मुंबई, गुरुग्राम और गुजरात के 60 से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ और काशी की धार्मिक यात्रा पर गए थे। स्लीपर कोच में श्रद्धालु सवार थे। बस को आगरा होते हुए जयपुर जाना था। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के वक्‍त ज्‍यादातर श्रद्धालु नींद में थे।

बस और ट्रक की टक्‍कर से जोर की आवाज निकली और इसके बाद दुर्घटनास्‍थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास से जुटे लोगों की सूचना पर पुलिस और यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया। जिन घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इनकी हुई है मौत

गोविंद लाल निवासी महावीर नगर जोधपुर

रमेश सिंह निवासी गजानंद कालोनी जोधपुर

दीपक वर्मा पुत्र निवासी किशोरपुरा की पुलिया लोहामंडी आगरा

और एक अन्‍य।

ये भी पढ़ें:27 साल पहले हुई एसपी के गनर की हत्‍या में 45 आरोपी बरी, 4 को मिली 3-3 साल की सजा

इन घायलों की अब तक हुई है पहचान

1- नीलू शर्मा पत्नी लाल चंद निवासी मुंबई

2- सोनिया शर्मा पुत्री लालचंद निवासी मुंबई

3- चिराग पुत्र प्रकाश निवासी राजकोट

4-अपूर्व गुप्ता पुत्र मुकुल गुप्ता निवासी गुरुगाम

5-गर्विता पत्नी दुर्गेश शर्मा निवासी रामबाग आगरा

6- देवीदास पुत्र मंगल सिंह निवासी मुंबई

7-कमलेश पत्नी मेघ सिंह निवासी राजकोट गुजरात

8- कोमल देवी पत्नी देवीदास निवासी मुंबई

9- तुलसी भाई पुत्र दीपचंद निवासी भावनगर गुजरात

10-शिल्पा बेन पत्नी तुलसी भाई निवासी भाव नगर

11-रविंद्र पुत्र ध्यान सिंह निवासी गोवर्धन मथुरा

12- दीपक पुत्र ध्यान सिंह निवासी गोवर्धन मथुरा

13-हीरा पत्नी दीपक निवासी गोवर्धन मथुरा

14-विमला पत्नी हरेश निवासी राजकोट गुजरात

15-रियाज अहमद पुत्र अली अहमद निवासी भदोही

16-रामभजन पुत्र सत्य नारायण निवासी अछनेरा आगरा

17- मनीषा पत्नी कमलेश निवासी राजकोट गुजरात